Friday, February 28, 2014

घौटाले की शिकायत से मचा मुम्बई तक हड़कंप जांच के लिए आएगी हाई-पावर टीम कई ओर लोगों पर गिर सकती है गाज

करनाल, 28 फरवरी (अनिल लाम्बा): राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा जिस खादी को जीवन भर आत्मसात किया गया। उसी खादी की आड में आज प्रदेशभर में घौटाले जन्म लेे रहे है। सत्ता के नजदीकी लोग दलालों के माध्यम से करोड़ों का चूना सरकार को लगा रहे है। इस मामले में करनाल से गई एक शिकायत ने अम्बाला से लेकर मुम्बई तक हडकंप मचा दिया। मुम्बई में स्थित खादी और ग्रामोउद्योग आयोग के मुम्बई स्थित मुख्यालय ने इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए इससे जुड़े हुए सभी मामलों की उच्च स्तरीय जांच कराने के निर्देश दिए है। इसके लिए हाई-पॉवर कमेटी भी गठित की गई है। जो करनाल में कभी भी आकर शिकायत से सबंधित विभिन्न पक्षों से बातचीत कर अलग-अलग पहलुओं पर जांच करेगी। इस जांच की आंच कई लोगों पर भारी पड़ सकती है। यहां उल्लेखनीय है कि करनाल जिले में खादी ग्रामोउद्योग से सबंधित घौटाला पिछले कई वर्षो से फल-फूल रहा है। जिससे सबंधित समाचार पिछले दिनों पंजाब केसरी ने प्रकाशित किया था। जिसके बाद खादी ग्रामोउद्योग के अधिकारियों ने नींद से जागते हुए इसकी जानकारी अपने मुख्यालय को दी। मुख्यालय में बैठे आयोग के चेयरमैन देवेन्द्र कुमार आर.देसाई ने गंभीरता से लिया। उनकी ओर से उनके सहायक अधिकारी ने फोन पर बताया कि इससे संबधित घौटाले कहां-कहां प्रदेश में हो रहे है इसकी जांच के लिए एक हाईपावर कमेटी गठित की गई है। जो अलग-अलग पहलुओं पर जांच करेगी। इसके बाद अम्बाला में तैनात अधिकारी आर.एस सागर ने बताया कि इस मुद्दे को लेकर आयोग गंभीर है। किसी भी प्रकार के घौटाले में शामिल अधिकारियों और संस्थाओं के पदाधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा। प्रदेश भर में जहां भी इस तरह की गड़बडिय़ों की संभावनाएं है। वहां पर भी जांच करवाई जाएगी। यहां उल्लेखनीय है कि प्रदीप कुमार नामक व्यक्ति ने आर.टी.आई से मिली जानकारी के आधार पर खादी ग्रामोउद्योग अम्बाला को शिकायत की थी कि करनाल में खादी आश्रम रामनगर और खादी ग्राम सेवा मण्डल में गंभीर प्रकार की अनियमिताएं चल रही है। अफसरों के साथ मिलकर सरकार को चूना लगाया जा रहा है।
फोटो-28केएनएल=76
पंजाब केसरी में प्रकाशित खबर का दृश्य।

No comments:

Post a Comment