Monday, February 10, 2014

लोकसभा चुनाव सिर पर हैं और कार्यकर्ता पहले से ज्यादा मेहतन करें : दुष्यंत चौटाला

चंडीगढ़, 10 फरवरी (अनिल लाम्बा) : लोकसभा चुनाव सिर पर हैं और कार्यकर्ता पहले से ज्यादा मेहतन करें। प्रदेश के हर हलके में 11 फरवरी से शुरू होने जा रहे जन जागरण न्याय यात्रा अभियान में शामिल होकर पार्टी कार्यकर्ता घर-घर जाकर केंद्र की यूपीए सरकार व हुड्डा के घोटालों की पोल खोलें। यह आह्वान युवा इनेलो नेता दुष्यंत चौटाला ने सोमवार को जींद जिले के गांव फतेहगढ़ में कांग्रेस छोड़ कर इनेलो में शामिल हुए नरेश दलाल व उनके साथियों द्वारा आयोजित कार्यकर्म में बतौर मुख्य वक्ता बोलते हुए कही। इस अवसर पर अनेक लोगों ने कांग्रेस छोड़ कर इनेलो में शामिल होने की घोषणा की। इनेलो ज्वाइन करने वालों में पूर्व सरपंच रघबीर सिंह, रणधीर अहलावत, विनोद दलाल, सज्जन दलाल, विनोद कुमार, अनिल अहलावत, सुनील अहलावत, सन्नी दलाल, अनिल दलाल, संदीप सांगवान, राजेश अहलावत, राजेश छाछिया, मनजीत रोहिला, कुलदीप अहलावत, अमित अहलावत, मनजीत अहलावत, रणबीर दलाल, रामजी दलाल, सुलभ दलाल, राकेश दलाल, सतीश अहलावत, नरेंद्र, मेघा पंडित, इंद्रजीत अहलावत, जितेंद्र अहलावत, सुखबीर लाठर, प्रमेंद्र लाठर, राजेंद्र लाठर, रामसिंह अहलावत आदि प्रमुख हैं। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि केंद्र व प्रदेश में कांग्रेस नीत सरकार ने घोटालों के नए रिकार्ड बनाए हैं। अकेले भूमि घोटालों की बात की जाए तो प्रदेश में पिछले नौ वर्षों ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अरबों-खरबों रूपयों के घोटाले किए हैं और अरबों रूपये सीएलयू के माध्यम से लूटे हैं। उन्होंने कहा कि नौकरियों में सरेआम भेदभाव किया जा रहा है। जो नौकरियां दी गई हैं उनमें सीएम ने स्वयं अपने रिश्तेदारों और चहेतों की नियुक्ति की है। प्रदेश का किसान लगातार कर्ज की दलदल में डूब रहा है। किसानों को महगें दामों पर नकली बीज मिलता है। सिंचाई के लिए किसानों को पर्याप्त मात्रा में बिजली नहीं मिलती और उन्हें मंहगे भाव का डीजल ट्यूबवैल चलाने के लिए प्रयोग करना पड़ता है। सरकार के मंत्री व विधायक स्वयं भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं और अब तक 10 विधायकों की सीडी रिश्वत मांगते हुए सामने आ चुकी है। उन्होंने कहा कि ऐसी भ्रष्ट सरकार से न्याय व विकास की उम्मीद नहीं की जा सकती।  उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश की कांग्रेस सरकार लगातार महंगाई बढ़ा रही है और आम आदमी का जीना दुभर हो गया है। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश की जनता कांग्रेस के कुशासन ने तंग आ चुकी है और जल्द से जल्द निजात पाना चाहती है। इससे पहले यहां पहुंचने पर दुष्यंत चौटाला का जोरदार स्वागत किया और इनेलो जिंदाबाद के नारे लगाए। इस अवसर पर जिला प्रधान व पूर्व सांसद सुरेंद्र बरवाला, विधायक परमिंद्र ढुल, सुरेंद्र मोर, नरेश भनवाला, आनंद लाठर सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment