Thursday, March 13, 2014

दूनार फूडस पर सी.बी.आई का छापा

सुबह से आई सी.बी.आई टीम देर शाम तक खंगालती रही रिकार्ड
मीडिया से बनाई दूरी, किसी को नहीं जाने दिया भीतर
करनाल, 13 मार्च (अनिल लाम्बा) :बजीदा रोड स्थित दूनार फूडस पर सी.बी.आई की टीम ने औचक छापा मार दिया। बताया जा रहा है कि सी.बी.आई टीम ने अधिकारियों की संख्या 8 से 10 के बीच थी। बताया जा रहा है कि सी.बी.आई की टीम एक अहम मामले में दूनार फूडस में पहुंची थी। इससे पहले सी.बी.आई की टीम ने इस कम्पनी के दिल्ली स्थित कार्यालय में भी रिकार्ड खंगाला है। बाद में यह टीम करनाल में पहुंची। बताया जा रहा है कि टीम घर मे भी पहुंची थी। लेकिन वहां कोई नहीं मिला। यह टीम दिल्ली और हरियाणा के नम्बर वाली अलग-अलग गाडिय़ों में सवार होकर आई थी। इस मामले में पंजाब केसरी की टीम जब संस्थान में पहुंची तो सुरक्षाकर्मियों ने मीडियाकर्मियों को भीतर नहीं जाने दिया। पहले समझा जा रहा था कि यह आयकर विभाग का छापा है। लेकिन बाद में पता चला कि सी.बी.आई टीम ने छापा मारा है। सूत्रों ने बताया कि सी.बी.आई की टीम ने न तो बाहरी कर्मचारियों को कार्यालय के भीतर घुसने दिया और न ही अन्दर बैठे कर्मचारियों को बाहर आने दिया। सूत्रों ने बताया कि दूनार फूडस के संचालको ने वायदा बाजार कारोबार में अपने कदम रखे थे। जिसके चलते इस मामले की जांच चल रही थी। बताया जा रहा है कि इस मामले की जांच के लिए हरियाणा से बाहर की एक टीम पिछले साल करनाल में संस्थान में जांच करने के लिए आई थी। उसके बाद बाहरी व्यक्ति ने दूनार फूडस से सबंधित एक फर्म को लेकर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए थे। माना जा रहा है कि सबंधित मंत्रालय ने इस मामले की जांच सी.बी.आई के हवाले की थी। जिसके चलते सी.बी.आई की टीम आज यहां मौजूद सारा रिकार्ड खंगालने के लिए आई। करीब रात के 10 बजे के आस-पास खाना खाकर लौट रही एक गाड़ी जिसमें सी.बी.आई के अधिकारी मौजूद थे। उन्होंने अचानक मीडिया से भी अपनी दूरी बना ली। मीडिया की टीम जब वापिस लौट रही थी तो मीडिया कर्मी ने दूनार फूडस में जा रही एक अन्य टीम को दोबारा जाते हुए देख लिया। इसके बाद मीडिया कर्मी ने अपनी गाड़ी आगे दौड़ा ली। लेकिन वह वाहन भी अचानक वापिस हो गया। माना जा रहा है कि बाद में वह दूसरे रास्ते से संस्थान के भीतर दाखिल हुआ। उस वाहन में भी संबधित टीम के ही अधिकारी थे। इसके अलावा सी.बी.आई का एक अन्य वाहन संस्थान के भीतर खड़ा था। जिस पर दिल्ली का नम्बर अंकित था। सी.बी.आई के हाथ क्या सुराग लगा है इसका पता फिलहाल नहीं चल पाया है। लेकिन शुक्रवार तक सारी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। इधर डी.सी बलराज सिंह ने पंजाब केसरी को बताया कि उन्हें सी.बी.आई टीम के आने की कोई सूचना नहीं है। 
संस्थान के भीतर खड़ी दिल्ली के नम्बर वाली गाड़ी। 

No comments:

Post a Comment