Saturday, March 8, 2014

आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी एवं पूर्व मण्डल आयुक्त युद्धवीर सिंह ख्यालिया द्वारा आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किए जाने का आरोप लगाते हुए हिसार संसदीय क्षेत्र के उपायुक्त एवं निर्वाचन अधिकारी को शिकायत भेजकर उनके खिलाफ तुरंत सख्त कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की इनेलो ने

चंडीगढ़, 8 मार्च (अनिल लाम्बा) : इनेलो ने हिसार से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी एवं पूर्व मण्डल आयुक्त युद्धवीर सिंह ख्यालिया द्वारा आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किए जाने का आरोप लगाते हुए हिसार संसदीय क्षेत्र के उपायुक्त एवं निर्वाचन अधिकारी को शिकायत भेजकर उनके खिलाफ तुरंत सख्त कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। इनेलो के जिला अध्यक्ष उमेद सिंह लोहान ने निर्वाचन अधिकारी को भेजी एक शिकायत में कहा कि 5 मार्च को चुनावों की घोषणा के साथ ही आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है और इससे पहले आम आदमी पार्टी हरियाणा मण्डल के आयुक्त युद्धवीर सिह ख्यालिया को अपनी पार्टी की ओर से प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। इनेलो नेता ने अपनी शिकायत में कहा कि आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बावजूद आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी युद्धवीर सिंह ख्यालिया अपने सरकारी आयुक्त आवास में रहकर न सिर्फ वहां से चुनाव प्रचार व जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं बल्कि वे अपने इस सरकारी मण्डल आयुक्त आवास से ही सभी सरकारी सुविधाएं जिनमें टेलीफोन, बिजली, पानी इत्यादि शामिल है, को भी चुनावी कार्यों के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। इनेलो नेता ने निर्वाचन अधिकारी से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन मामले में तुरंत सख्त कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की। उमेद सिंह लोहान ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अपने आपको आदर्शों व नैतिकता का पालन करने वाली पार्टी के प्रत्याशी किस तरह से नौकरी छोडऩे के बावजूद हुड्डा सरकार के चहेते अधिकारी होने के नाते सरकारी बंगले से अपना चुनाव अभियान चला रहे हैं और उनकी नैतिकता की पोल अपने आप खुल जाती है। इनेलो नेता ने कहा कि पिछले नौ सालों के दौरान हुड्डा सरकार का सबसे चहेता अधिकारी जो डीसी व कमिश्नर जैसे अनेक मलाइदार पदों पर रहा वह लोगों को नैतिकता का पाठ पढ़ा रहे हैं और खुद उनमें नैतिकता नाम की कोई चीज नहीं है। इनेलो नेता ने कहा कि जो व्यक्ति खुद उपायुक्त व आयुक्त जैसे पदों पर रहा हो उन्हें तो कम से कम आदर्श चुनाव आचार संहिता का पूरी तरह ज्ञान होता है और अगर हुड्डा सरकार के दम पर उनका चहेता अधिकारी रिटायर होने और कथित रूप से कांग्रेस व आप का प्रत्याशी होने के बावजूद किस तरह से इसकी धज्जियां उड़ा रहा है यह एक जीता जागता सबूत है। उन्होंने कहा कि नैतिकता की दुहाई देने वाला आम आदमी पार्टी का नेतृत्व क्या सरकारी कमिश्नर बंगले में बैठकर चुनाव अभियान चलाने वाले अपने प्रत्याशी के खिलाफ कोई कार्रवाई करेगा या फिर यह सिर्फ उनका ढकोसला है।

No comments:

Post a Comment