Saturday, March 8, 2014

आम आदमी एक भी बिजली के बिल न भर सके तो तुरंत प्रभाव से उसके घर में अंधेरा कर देती है परन्तु यदि सरकार का चहेता और प्रभावशाली है तो वह करोड़ों रूपये का बिल बरसों तक अदा न करे तो भी उसका घर जगमगाता रहेगा : दुष्यंत चौटाला

चंडीगढ़, 8 मार्च (अनिल लाम्बा) :  करोड़ों रूपये के बिजली बिल का भुगतान न करने को लेकर विवादों में आए जिंदल परिवार पर युवा इनेलो नेता व हिसार संसदीय क्षेत्र के प्रभारी दुष्यंत चौटाला ने तीखे प्रहार किए और कई सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि हुड्डा सरकार में यदि आम आदमी एक भी बिजली के बिल न भर सके तो  तुरंत प्रभाव से उसके घर में अंधेरा कर देती है परन्तु यदि सरकार का चहेता और प्रभावशाली है तो वह करोड़ों रूपये का बिल बरसों तक अदा न करे तो भी उसका घर जगमगाता रहेगा। इतना ही नहीं मामला उछल गया तो निगम के अधिकारियों ने दिखावे के तौर पर बिजली का कनेक् शन काटा और इसके बाद अगले तडक़े ही अधिकारी कार्यालय खुलने से पहले बिजली का कनेक् शन जोडऩे के लिए पहुंच गए। दुष्यंत चौटाला ने शनिवार को हिसार स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आम व्यक्ति बिजली का कनेक्शन जुड़वाने के लिए चाहे निगम की दहलीज पर महीनों तक ऐडिय़ां रगड़ता रहेगा। उन्होंने पत्रकारों के समक्ष निगम के दस्तावेज प्रस्तुत करते हुए कहा कि कांग्रेसी सांसद नवीन जिंदल व हुड्डा सरकार में मंत्री सावित्री जिंदल की जेएसएल का 220 केवी का कनेक्शन है। इस कनेक्शन में के तहत वर्ष 2009 से अब तक जेएसएल की ओर विद्युत निगम के 19 करोड़ 85 लाख रूपये बकाया थे। परन्तु जेएसएल ने इस राशि का भुगतान नहीं किया। परन्तु निगम के अधिकारियों ने बिजली की आपूर्ति जारी रखी। मामला उछला तो निगम ने दिखावे के तौर पर जेएसल का बिजली का कनेक् शन 6 मार्च को सांय 4 बज कर 35 मिनट पर कनेक् शन काट दिया। मंत्री के आदमी निगम कार्यालय 6 मार्च की रात को ही निगम के कार्यालय पहुंच गए। निगम के अधिकारी भी मंत्री के आदेशों की पालना में न केवल कार्यालय में हाजिर हो गए बल्कि रात को 11 बज कर 37 मिनट पर जेएसएल की बिजली आपूर्ति बहाल करने के आदेश जारी कर दिए। चंद घंटे बाद ही अगली सुबह 8 बज कर 9 मिनट पर तकनीकी अधिकारियों ने बिजली आपूर्ति शुरू कर दी। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेएसएल ने बकाया राशि पूरी नहीं जमा करवाई बल्कि 19 करोड़ 82 लाख में से सात करोड़ करोड़ ही जमा करवाए। निगम ने जेएसएल को बाकी राशि जमा अगले कुछ माह में जमा करवाने की छूट दे दी। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जनता गरीबों के घर में अंधेरा कर मंत्रियों व उद्योगपतियों के घरों के रोशन करने वाली सरकार को पहचानें और इन चुनावों में करारा सबक सीखाएं। युवा नेता ने कहा कि हुड्डा सरकार लगातार सरकारी नौकरियों में धांधलियां कर रही हैं और अपने चहेतों को नौकरियां दे रही है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2009 में जेबीटी अध्यापकों की भर्तियों में अंगूठे के निशानों की जांच में यह मामला साफ हो चुका है।

No comments:

Post a Comment