Thursday, March 3, 2011

कांग्रेस के ओहदेदार धमका रहे हैं व्यापारियों को : HARIYANA NEWS


कांग्रेस के ओहदेदार धमका रहे हैं व्यापारियों को : HARIYANA NEWS

कांग्रेस नेताओं पर चड़ा सता का नशा



सिविल लाइन थाना में मौजूद नेताजी व एजेंसी संचालक
करनाल (अनिल लाम्बा) :
सता का नशा इस कद्र नेताओं के सिर चड़कर बोलता है कि वह अपनी पुरानी बातें भूल जाते हैं | ऐसा ही कुछ कांग्रेस के ओहदेदारों के साथ भी हो रहा है | इन लोगों के सिर पर सता का नशा सिर चड़कर इस कद्र बोल रहा है कि वह आदमी को आदमी नहीं समझ रहे | ऐसा ही कुछ गत दिवस अभिनव गैस एजेंसी के संचालक के साथ भी हुआ | यहाँ पर भी अपने आप को कांग्रेस व्यापार सेल का चेयरमेन बताने वाला एक नेता पहुंच गया और अपने पद क़ी गारिमा को समझने क़ी बजाय पद क़ी धौंस जमाने लगा | मामला था गैस कनेक्शन लेने का | एजेंसी के मालिक ने गैस कनेक्शन के लिए आवश्यक कागजात मांग लिए | यह बात उक्त चेयरमेन को रास नहीं आई, उन्होंने इसे अपनी तौहीन समझ लिया और सीधे-सीधे धमकी दे डाली क़ी तूँ गैस एजेंसी चलाकर देख ले | तेरी एजेंसी बंद करवा दूंगा | मामला यहाँ तक ही रहता तो बात भी थी | चेयरमेन साहब, सीधे पुलिस थाने पहुंच गये और उन्होंने गैस एजेंसी संचालक के विरुद्ध शिकायत दे डाली | इसी बीच एजेंसी संचालक अपने अन्य एजेंसी संचालकों के साथ थाने आ गया और नेताजी के विरुद्ध शिकायत दे कार्यवाई क़ी मांग कर दी | थाने में भी नेताजी ने अपने पद के अहम् को नहीं छोड़ा | जब बात उल्टी पड़ती दिखाई दी तो नेताजी कुछ नर्म पड़ गए | और पुलिस थाने में मौजूद अधिकारी क़ी कार्यकुशलता के कारण दोनों के बीच बात समझौते तक पहुंच गयी | बताया जाता है कि नेताजी को एक विधायक का आशीर्वाद मिला हुआ है जो एन मौके पर अपने दल को बदलकर सता के गलियारों में पहुंच गया | यदि यही हालात रहे तो कांग्रेस के नाम से ही लोग कांपने लगेगे और कांग्रेस का भी वही हश्र होगा जो सता के नाम पर अहंकार करने वालों का हुआ | यहाँ पर जब प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग से बातचीत क़ी तो उन्होंने कहा कि उक्त तथाकथित चेयरमेन तो कांग्रेस में भी नहीं है |

No comments:

Post a Comment