देर रात ड़ी. सी. का रेत माफिया पर छापा
पुलिस पर किया जानलेवा हमला
करनाल ( अनिल लाम्बा ) : चौरी-छिपे यमुना नदी के क्षेत्र से रेत निकालने वाले आखिरकार प्रशासन की नज़र में आ ही गए | आधी रात के बाद अचानक खबर मिलते ही पूरा प्रशासनिक अमला ड़ी. सी. के नेत्रत्व में यमुना नदी के साथ लगते गाँव गडी-गुजरान में अचानक रेत माफिया पर छापा मार दिया | हैरानी की बात यह रही कि जिस समय ड़ी. सी. प्रशासनिक अधिकारियों के साथ वहां पहुंची तो आधा दर्जन से भी अधिक वाहन रेत खनन में लगे थे | यही नहीं रेत माफिया के कुछ लोगों ने तेजी से ट्रैक्टर चला कर पुलिस कर्मचारियों को कुचलने तक का प्रयास किया | ड़ी. सी. भी रेत माफिया के इरादों को देखकर हैरान रह गईं लेकिन दबंगता की बात यह रही कि जैसे ही करनाल कि महिला ड़ी. सी. नीलम प्रदीप कासनी को गाँव के कुछ ग्रामीणों ने करीब ग्यारह बजे जब रेत खनन की सूचना दी तो ड़ी. सी. महिला होने के बावजूद भी जाने से नहीं कतराईं | उन्होंने तुरंत रात को ही एस. ड़ी. एम्. मुकुल कुमार, तहसीलदार रमेश सिंगला व ड़ी. एस. पी. सुरेन्द्र भोरिया सहित कईं अन्य अधिकारियों को अपने पास बुला लिया और यह टीम फिर गडी-गुजरान के लिए रवाना हो गईं | ड़ी. सी. व उनकी टीम आधी रात के बाद जब वहां पहुंची तो वहां रेत माफिया रेत खनन में जुटा था | करीब आधा दर्जन से भी अधिक ट्रैक्टर-ट्रालियां और अन्य वाहन यमुना नदी क्षेत्र से रेत का खनन करने में लगे थे जबकि सरकार ने इस क्षेत्र में रेत खनन पर रोक लगाई है | सदर थाना के राजबीर सिंह भी खुद पुलिस कर्मियों को लेकर वहां पहुंचे थे लेकिन रेत माफिया के कुछ लोगों ने ट्रैक्टर से जान-बूझकर पुलिस को कुचलने का प्रयास किया | हालांकि ढाकवाला के ही रामपाल को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया और उससे दौ ट्रैक्टर-ट्राली भी बरामद की गई है लेकिन मंग्लौरा का इकबाल वहां से फरार हो गया | इसके अलावा कुछ अन्य लोग भी फरार होने में कामयाब हो गये | इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों के विरुद्ध हत्या के प्रयास के आरोप में मामला भी दर्ज किया है |
No comments:
Post a Comment