Monday, May 2, 2011

सामने आया लादेन पर पाकिस्तान का झूठ


सामने आया लादेन पर पाकिस्तान का झूठ
नई दिल्ली (इंडिया के समाचार) ओसामा बिन लादेन पाकिस्तान में साल सेछिपा हुआ था। इस्लामाबाद से 60 किलोमीटर दूर अबोटाबाद केजिस बंगले में लादेन छिपा हुआ था वह पाकिस्तानी मिलिट्रीअकैडमी के बिल्कुल पास है। ये ऐसी बातें हैं जिसने पाकिस्तान को एक बार फिर बेनकाब करदिया है। क्या यह संभव है कि लादेन पाक मिलिट्री अकैडमी केपास पांच से रह रहा हो और पाक खुफिया एजेंसियां इससेबिल्कुल अनजान हों ये बातें इशारा करती हैं कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसिया लादेन को बचाने में लगी थीं। पाकिस्तानी सरकार लादेन के पाकिस्तान मे छिपे होने की बात सेहमेशा इनकार करती रही थी। अमेरिका ने कई बार कहा किलादेन पाक में छिपा है लेकिन हर बार पाकिस्तान ने इस बात पर अपनी भौंहें चढ़ा लीं। पिछले साल ही पाकिस्तानी प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने सफाई देते हुए कहा था कि लादेन पाकिस्तान में नहीं है।गिलानी का बयान अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन के उस बयान के एक दिन बाद आया जिसमें हिलेरी ने लादेन केपाकिस्तान में होने की बात कही थी। पाकिस्तान पर अमेरिका को भी भरोसा नहीं था। यही वजह रही कि उसने लादेन के बारे में पुख्ता जानकारी मिलने पर भी ऑपरेशन के बारे में कोई भी जानकारी उससे शेयर नहीं की। जब ऑपरेशन खत्म हो गया और लादेन मारा गया तभी ओबामा ने पाकिस्तानी राष्ट्रपति को फोन से इसकी जानकारी दी।
पाकिस्तान में नहीं है लादेन: गिलानी
इस्लामाबाद 
(इंडिया के समाचार)
 पाकिस्तानी प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने सफाई देते हुए कहा कि पाकिस्तान में न तो लादेन है और ना ही अफगान तालिबान नेता मुल्ला उमर है। गिलानी का बयान अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन के उस बयान के एक दिन बाद आया है जिसमें हिलेरी ने लादेन के पाकिस्तान में होने की बात कही थी। गिलानी ने कहा अगर कोई यह सोचता है कि ओसामा बिन लादेन पाकिस्तान में है तो उसे इसके समर्थन में सुबूत पेश करना चाहिए। गिलानी ने कहा कि लादेन पाकिस्तान में नहीं है और हिलेरी की हाल की इस्लामाबाद यात्रा के दौरान अल-कायदा प्रमुख के बारे में बातचीत नहीं हुई थी। गौरतलब है कि हिलेरी ने कहा था कि उन्हें लगता है कि लादेन अब भी पाकिस्तान में है। अगर उसे और अन्य अल-कायदा नेताओं की हत्या कर दी जाए या उन्हें पकड़ लिया जाए तो इससे बहुत मदद मिलेगी।

1 comment:

  1. बहुत खूब समाचारों के संकलन का ये ब्लॉग अच्छा लगा । लीजीए आपका अनुसरक भी बन गया हूं

    ReplyDelete