Sunday, May 15, 2011

कांग्रेस का अम्मा प्रेम जगा, डीएमके के अप्पा से बढ़ी दूरी ?


कांग्रेस का अम्मा प्रेम जगा, डीएमके के अप्पा से बढ़ी दूरी ?

नई दिल्ली (अनिल लाम्बा ) तमिलनाडु में डीएमके गठबंधन की हार क्या हुई, कांग्रेस भी उससे पीछा छुड़ाने की सोचने लगी। एआईडीएमके की जबर्दस्त जीत के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी जयललिता से मिलने को बेचैन हैं । वह उनसे क्यों मिलना चाहती हैं , यह अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन इस मुलाकात को लेकर सियासी हलकों में अटकलें शुरू हो गई हैं । कुछ राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि 2जी घोटाले से अपने दामन को बचाने के लिए कांग्रेस डीएमके से पीछा छुड़ाना चाहती है । कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) की भारी जीत के लिए पार्टी अध्यक्ष जे. जयललिता को बधाई दी है । साथ ही उन्हें 'चाय पर चर्चा' के लिए बुलाया है। सोनिया चर्चा क्या करेंगी यह अभी स्पष्ट नहीं है । कांग्रेस सूत्रों ने भी इसकी पुष्टि की । हालांकि , कांग्रेस प्रवक्ता जयंती नटराजन ने इसे 'शिष्टाचार के नाते किया गया फोन' और लोकतंत्र के लिए 'स्वस्थ संकेत' बताया । नटराजन ने कहा , ''कांग्रेस अध्यक्ष ने जयललिता को बधाई दी। शिष्टाचार के नाते लोकतंत्र में अपनी पार्टी को जीत दिलाने वाली नेता को बधाई दी गई ।'' उन्होंने एआईएडीएमके के साथ भविष्य में किसी प्रकार के गठबंधन की अटकलों से भी इनकार किया और कहा , ''मीडिया को इन मुद्दों पर अटकलें लगाने का अधिकार है , लेकिन पार्टी की प्रवक्ता के रूप में मैं सिर्फ यह दोहराना चाहती हूं कि हमारे निर्णय विचारधारा और सिद्धांतों पर आधारित हैं।''


No comments:

Post a Comment