Sunday, May 15, 2011

इनेलो के हिस्से में छह सीटें,चार सीटों पर खिला कमल


इनेलो के हिस्से में छह सीटें,

चार सीटों पर खिला कमल

गुड़गांव || नगर निगम चुनाव में 33 सीट पर चुनाव लड़ रही इनेलो को सिर्फ छह सीटों पर ही संतोष करना पड़ा । हालांकि पार्टी को दस सीटों पर जीतने की उम्मीद थी । दो सीटों पर इनेलो ने निर्दलीय उम्मीदवारों को समर्थन दिया था, लेकिन वहां भी उसे हार का मुंह देखना पड़ा । वार्ड संख्या एक पालम विहार से ऋषिराज राणा, वार्ड संख्या पांच अशोक विहार से गजे सिंह कबलाना, वार्ड संख्या आठ बसई से शशि काला कटारिया, वार्ड संख्या 14 गुडग़ांव से सुनीता कटारिया, वार्ड संख्या 27 इस्लामपुर से सोनिया ठाकरान और वार्ड संख्या 28 झाड़सा से पूनम देवी ने इनेलो को जीत दिलाई है । रमा रानी राठी को इनेलो समर्थन देने की घोषणा करने वाला था लेकिन अंतिम समय में अपना हाथ खींच लिया । हालांकि गुडग़ांव सिटीजन काउंसिल के प्रधान आरएस राठी की पत्नी रमा रानी राठी को इनेलो अपने पाले में लेने की कोशिश कर रहा है।
लगाया था पूरा जोर 
चुनाव प्रचार के लिए इनेलो की प्रदेश स्तरीय नेताओं की फौज यहां डेरा डाले हुए थी । पार्टी के 32 विधायकों में से 28 ने यहां कैंप कर रखा था । सभी पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री और पूर्व सांसदों ने भी डेरा डाला था । प्रदेश अध्यक्ष अशोक अरोड़ा के नेतृत्व में चुनाव संचालन के लिए विधानसभा में विधायक दल के उप नेता शेर सिंह बड़शामी , राज्य सभा सांसद रणबीर गंगवा, पूर्व मंत्री मोहम्मद इलियास, पूर्व मंत्री सुभाष गोयल, पूर्व उप कुलपति आरएस चौधरी, मुख्य कार्यालय सचिव चंडीगढ़ नक्षत्र सिंह मल्हाल, प्रदेश प्रवक्ता डॉ. केसी बांगड़, जिला अध्यक्ष गोपीचंद गहलोत इस अभियान में दमखम लगाए हुए थे। वार्ड संख्या 22 से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जीते खजान सिंह भी इनेलो अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ में पदाधिकारी हैं। ऐसे में इनेलो को उम्मीद है कि खजान सिंह इनेलो के पक्ष में आ सकते हैं ।

चार सीटों पर खिला कमल

भाजपा सिर्फ चार सीटों पर ही कमल खिला सकी है। भाजपा ने निगम चुनाव में सभी 34 वार्डो पर अपने उम्मीदवार उतारे थे। तीन सीटों पर पार्टी को बागियों से भी जूझना पड़ा था । भाजपा के एक बागी परमिंदर कटारिया आखिरकार अपनी सीट निकाल भी ले गए । वार्ड 18 से भाजपा का कोई प्रत्याशी ही नहीं था । वार्ड दो से रविंद्र यादव, वार्ड सात से योगिंद्र सारवान, वार्ड दस से मंगतराम बागड़ी और वार्ड संख्या 33 से सुनीता यादव ने जीत हासिल करते हुए कमल का फूल खिला दिया है । हालांकि चुनाव पूर्व भी भाजपा आठ सीटों पर विजय की उम्मीद लगा रही थी। भाजपा नेत्री गार्गी कक्कड़ महज 29 मतों के अंतर से हार गईं।
बागी परमिंदर जीते
टिकट वितरण से नाराज भाजपा निवेशक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक परमिंदर कटारिया ने वार्ड संख्या छह से भाजपा प्रत्याशी यादराम यादव के खिलाफ चुनाव लड़ा । जिला भाजपा कार्यकारिणी में सदस्य इंद्रपाल शर्मा ने भी बगावत का झंडा बुलंद किया और वार्ड 19 से प्रत्याशी संजीव सतीजा के खिलाफ निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल कर दिया । वार्ड संख्या 23 से भाजपा प्रत्याशी रमेश यादव के खिलाफ भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के सह संयोजक राधेश्याम चौहान ने बगावत कर दिया था, वे भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में कूदे । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष कृष्णपाल गुर्जर ने तीनों बागियों को पार्टी से निष्कासित कर दिया था। हालांकि परमिंदर ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जीत दर्ज कर अपनी योग्यता को सिद्ध ही कर दी |

अब निर्वाचितों के हवाले निगम साथियों

गुड़गांव || गुड़गांव नगर निगम के 35 वार्डो में 378 प्रत्याशियों ने अपना भाग्य आजमाया । रविवार को मतदान के बाद देर शाम चुनाव के परिणाम की घोषणा हुई । कुछ लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे तो कुछ को अपनी हार पर यकीन ही नहीं हुआ । जीते हुए प्रत्याशियों के समर्थक जमकर ढोल-नगाड़ों की थाप पर नाचे और फूलमाला से अपने प्रत्याशियों का स्वागत दिया । समर्थकों ने जीत की खुशी एक-दूसरे को मिठाई बांटकर मनाई । इस मौके पर विजयी उम्मीदवारों के समर्थकों ने जमकर आतिशबाजी की । जीत के बाद साइबर सिटी में चारों तरफ दिवाली जैसा माहौल नजर आया । देर रात तक सभी लोग जीत के जश्न में डूबे रहे । चुनाव में जीते प्रत्याशियों ने देर शाम अपने-अपने इलाके में जुलूस भी निकाला । सभी प्रत्याशियों ने अपने-अपने इलाके में जीप में अपने समर्थकों के साथ खड़े होकर मतदाताओं को धन्यवाद दिया । जुलूस में कई प्रत्याशियों के समर्थकों ने सैकड़ों गाड़ियों, स्कूटर-मोटरसाइकिल का प्रयोग किया । देर शाम साइबर सिटी में भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जब जुलूस निकला तो वहां जाम की स्थिति भी पैदा हुई। लेकिन जाम में फंसने वाले लोगों का गुस्सा भी आज प्रत्याशियों की जीत में उनके समर्थकों की खुशी के सामने फीका पड़ गया । जीत का जश्न वार्ड 18 से विजयी सुभाष सिंगला, वार्ड संख्या 17 से अनूप सिंह, वार्ड संख्या एक से ऋषिराज राणा, 10 से मंगतराम बागड़ी, 12 से यशपाल बत्रा, वार्ड पांच से गजे सिंह, 29 से सरोज यादव आदि के इलाके में जीत की खबर आते ही लोग खुशियां मनाने में जुट गए।
 

No comments:

Post a Comment