इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी की ओर से सिरसा बंद के आह्वान का असर पूरी तरह से देखा गया । आज सिरसा पूर्ण रूप से बंद रहा । सिरसा की सभी दुकानें बंद देखने को मिली । साथ ही चप्पे-चप्पे पर पुलिस पहरे पर खड़ी थी | इनेलो पार्टी के कार्यकर्ताओ का कहना है की सिरसा में बढ़ रहे अपराधिक मामलो को देखते हुए आज इनेलो पार्टी ने सिरसा बंद रखा है | वहीं कांग्रेस पार्टी ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है वही सिरसा में बंद का असर सुबह से ही देखने को मिल रहा था। हर रोज सुबह 4 बजे होने वाली बोली भी नहीं हुई । गौरतलब है कि आज सिरसा में मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा का दौरा है इसलिए इनेलो ने आज सिरसा बंद रखा है। इनेलो पार्टी सिरसा बंद करने के लिए काफी दिन पहले से प्रयास कर रही थी जिसका अच्छा खासा असर देखने को मिला। काबिलेगौर है कि सिरसा में बढ़ रहे आपराधिक मामलो को लेकर इनेलो ने आज सिरसा बंद रखा है। इनेलो का मानना है कि सिरसा पहले शांतिप्रिय होता था लेकिन जब से कांग्रेंस की सरकार बनी है प्रदेश में क्राईम की घटनाएं बढ़ती जा रही है। इनेलो ने कांग्रेंस पार्टी पर आरोप लगाया है कि सिरसा क्या पुरे हरियाणा में आज कोई भी महिला सुरक्षित नहीं है । सिरसा में रोज हत्या, चोरी जैसी वारदाते बढ़ती जा रही है । चाहे वो दादी पोती हत्याकांड हो या कांलावाली में एक ही घर के चार सदस्यों की हत्या का मामला | ऐसे ही सिरसा जिला में 106 मामले हुए है लेकिन इन्हे रोकने वाला कोई नहीं इसी के चलते आज इनेलो पार्टी ने सिरसा बंद रखा है |
No comments:
Post a Comment