करनाल (अनिल लाम्बा) : सोमवार को नीलोखेडी के अंतर्गत आने वाले गाँव संधीर में नग्न अवस्था में एक युवती का शव मिलने से जिला में फिर सनसनी फ़ैल गयी | युवती की मौत कैसे हुई इस बात को लेकर अभी रहस्य बना हुआ है | किन्तु जिन परिस्थितियों में शव मिला है उससे इस बात की आशंका है की युवती से पहले बलात्कार कर फिर मौत की गयी है | पुलिस और ऍफ़.एस.एल टीम पुरे मामले को लेकर संजीदगी से कारवाई में जुट गयी है | पोस्टमार्टम के बाद ही हकीकत का खुलासा होगा | मृतक युवती का शव उसी के घर के कमरे में पडा मिला | घर से उठ रही बदबू ने पड़ोसियों को झकझोर कर रख दिया | जब वो पास गये तो देखा की अन्दर युवती का शव पड़ा है | तुरंत सुचना पुलिस को दी गयी | प्राप्त जानकारी के आधार पर संधीर गाँव में रहने वाली चालीस वर्षीय अविनाश कौर अविवाहित थी और पिछले काफी समय से अपने माँ-पिताजी के साथ रह रही थी | करीब चार साल पहले अविनाश कौर के पिता की मौत हो गयी थी और तीन साल पहले उसकी माँ की भी मौत हो गयी थी | पिछले दो-तीन दिनों से अविनाश कौर अपने घर से बाहर नहीं निकलीं थी जिसकी वजह से घर में से बदबू आ रही थी | जब पड़ोसियों ने उठ रही बदबू के रहस्य को जानने के लिए मृतका के घर के अन्दर झांका तो देखा की वहां अविनाश कौर की नग्न लाश पड़ी है | इसे देख एकबारगी तो सभी हक्के-बक्के रह गये और मामले की सुचना तुरंत पुलिस को दी गयी | बताया गया है कि अविनाश कौर के सर पर चोट के निशान है | इस बात कि आशंका जताई जा रही है कि सम्भवत: बलात्कार के बाद अविनाश कौर की हत्या कर दी गयी हो | हालांकि इन उलझे सवालों पर से पर्दा तो पोस्टमार्टम के बाद ही उठेगा | हालांकि पहले से कईं मामलों में उलझी करनाल पुलिस के लिए भी ये एक और चुनौती है | अब पुलिस इस मामला को कितनी जल्दी सुलझा देगी ये देखने वाली बात होगी |
No comments:
Post a Comment