चोरों ने ए.टी.एम.को गैस कटर से काट उडाये छ: लाख
करनाल (अनिल लाम्बा) :चोरों के गिरोह ने बीती रात नगर के सेक्टर-9 स्थित केनरा बैंक के एक एटीएम को काट कर करीब छ: लाख रुपये की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। जानकारी के अनुसार चोर एटीएम को गैस बैल्डिंग कटर से काटने में कामयाब हो गए और इस तरीके से चोरों द्वारा एटीएम काट कर रुपए निकाल कर ले जाने की देश भर में यह पहली घटना बताई जा रही है, जिस कारण सभी बैंक सकते में आ गए हैं। हालांकि इससे पहले भी बैंकों कीएटीम तोडऩे के प्रयास की घटनाएं प्रकाश में आ चुकी हैं, लेकिन किसी भी घटना में चोरों को सफलता नहीं मिली। यह पहली घटना है कि एटीम काट कर रुपए निकाले गए हैं। इस वारदात की जानकारी 12 घंटे के बाद सुबह करीब नौ बजे उस समय लगी जब बैंक कर्मचारी बैंक खोलने के लिए पहुंचे। एटीएम की हालत देखकर बैंक कर्मचारी दंग रह गए और उन्होंने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरु कर दी। सेक्टर नो स्थित पुलिस चौकी प्रभारी रामभज ने बताया कि पुलिस की चेतावनी के बाद भी बैंक ने एटीएम पर गार्ड तैनात नहीं किए , जिस कारण चोर घटना को अंजाम देने में सफल हो गए। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरु कर दी हैं।
No comments:
Post a Comment