हेलीकाप्टर से दुल्हन लेने पूंडरी पहुंचा दुल्हा
करनाल (अनिल लाम्बा) : ऑस्ट्रेलिया में शिक्षा ग्रहण कर रहे करनाल के गांव बलड़ी के युवक प्रवीण ने आज अपनी दुल्हन लाने के लिए हेलीकाप्टर से कैथल जिले के पूंडरी कस्बे के लिए उड़ान भरी। इस दौरान हेलीकॉप्टर उतरने व उड़ते वक्त देखने के लिए भीड़ उमड़ी रही। बलड़ी गांव के समीप करनाल की अल्फा सिटी के क्षेत्र से हेलीकॉप्टर ने 12 बजकर 25 मिनट पर उड़ान भरी और पुंडरी में 12 बजकर 41 मिनट पर पहुंच गया। हेलीकॉप्टर में दुल्हे सहित पांच बाराती पहुंचे। इस दौरान प्रवीण का विवाह दोनों की गांवों में चर्चा का विषय बना रहा। अन्य बाराती अन्य साधनों से पुंडरी पहुंचे। जानकारी के अनुसार दुल्हन गांव बदनारा ही रहने वाली हंै और शादी समारोह पुंडरी के एक बैंकेट हाल में किया हंै। दुल्हे के चाचा जोगिंद्र बलड़ी ने बताया कि प्रवीण के दादा का सपना था कि उसका पोता हेलीकॉप्टर में बहू लेकर आए। प्रवीण द्वारा परिवार के सभी लोगों की तमन्ना पूरी करने पर परिवार के लोग खुश हैं। प्रवीन पत्नी सीमा को भी आस्ट्रेलिया लेकर जाएंगे। जानकारी के अनुसार प्रवीण ने अपने दादा की हसरत को पूरा करने के लिए साढ़े तीन लाख रुपये खर्च किए। जिस हैलीकॉप्टर में प्रवीण बारात लेकर गया वह दिल्ली से इतनी राशि में बुक कराया गया था। प्रवीण की भी कुछ अलग करने की तमन्ना थी, जिसके चलते उसने भारी भरकम राशि हैलीकॉप्टर के लिए अदा की। यह शादी पूंडरी और बलड़ी गांव के लिए यादगार बन गई।
No comments:
Post a Comment