Monday, January 30, 2012

पंजाब में प्रकाश सिंह बादल होंगे मुख्यमंत्री : अजय चौटाला वीरेंद्र गुप्ता के निधन पर शोक जताने पहुंचे अजय चौटाला

फोटो कैप्शन- वीरेंद्र गुप्ता के आवास पर शोक जताते हुए इनेलो महासचिव अजय सिंह चौटाला 

करनाल (अनिल लाम्बा) : इनेलो के प्रधान महासचिव व विधायक डॉ. अजय सिंह चौटाला ने इनेलो के वरिष्ठ नेता व पार्टी प्रत्याशी रहे वीरेंद्र सिंह गुप्ता के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है | अजय सिंह चौटाला सोमवार को रेलवे रोड स्थित उनके आवास पर गये और उनके भाई धर्मपाल गुप्ता व अन्य शोक स्तंप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें ढांढस बंधाया | इसके बाद डॉ. चौटाला बाबूराम शर्मा के निधन पर उनके उपकार कालोनी स्थित आवास पर शोक व्यक्त करने गये | इससे पहले डॉ. अजय सिंह चौटाला घरौंडा के विधायक नरेंद्र सांगवान के आवास पर अपने कार्यकर्ताओं से मिले | इस अवसर डॉ. अजय सिंह चौटाला ने कहा क़ि कांग्रेस क़ी जनविरोधी नीतियों से पूरे देश व प्रदेश क़ी जनता परेशान है और आगामी पांच राज्यों में जनता कांग्रेस को सबक सिखाते हुए कांग्रेस का सूपड़ा साफ़ करेगी | उन्होंने कहा क़ि पंजाब में सरदार प्रकाश सिंह बादल फिर पंजाब में मुख्यमंत्री बनेंगे | उन्होंने कहाकि हुड्डा सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र के पहले दस वायदों में से एक भी वायदे को पूरा नहीं किया है | मंच व मीडिया के समक्ष सी.एम्. हुड्डा झूठे आंकड़ों क़ी बाजीगरी दिखाने में माहिर हैं | डॉ. चौटाला ने कहाकि कांग्रेस ने चुनावों से पहले यहाँ क़ी जनता को बड़े-बड़े सब्जबाग दिखाए परन्तु सत्ता में आने के बाद हुड्डा सरकार ने इस क्षेत्र के युवाओं क़ी रोजगार के मामले में पूरी अनदेखी क़ी है | सी.एम्. द्वारा विकास के बड़े-बड़े दावे कर करोड़ों रूपये के पैकेज क़ी घोषणा क़ी गयी परन्तु प्रदेश में विकास कहीं नज़र नहीं आता | जनता मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रही है | इस अवसर पर विधायक नरेंद्र सांगवान, जिला प्रधान यशवीर राणा, शमशेर सिंधड़ व रमेश सिद्धपुर सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे |

No comments:

Post a Comment