कुशवाहा के विरूद्ध सीबीआई जांच की संस्तुति
लखनउ : उत्तर प्रदेश के लोकायुक्त न्यायमूर्ति एन के मेहरोत्रा ने राज्य के पूर्व परिवार कल्याण और खनन मंत्री तथा सत्तारढ बसपा से निष्कासित नेता बाबू सिंह कुशवाहा के विरद्ध मिली भ्रष्टाचार की तीन शिकायतों की सीबीआई जांच की संस्तुति की है जो हाल ही में उन्हें बगलगीर बनाने वाली भाजपा के लिये परेशानी का सबब बन सकती है.
लोकायुक्त मेहरोत्रा ने‘भाषा‘ को बताया, ‘‘कुशवाहा के विरद्ध मिली भ्रष्टाचार की तीन शिकायतों की जांच के बाद आज मुख्यमंत्री मायावती को रिपोर्ट भेज दी गयी है और उनके विरद्ध भ्रष्टाचार निवारण एवं धन शोधन कानून के तहत प्राथमिकी दर्ज करके सीबीआई अथवा सतर्कता महानिदेशालय से जांच कराये जाने की संस्तुति की गयी है.’’
लोकायुक्त ने बताया कि कुशवाहा ने उनके विरद्ध आयी तीन शिकायतों में से दो का तो जवाब ही नहीं दिया जबकि तीसरी में जो जवाब दाखिल किया उस पर हस्ताक्षर नहीं थे और आरोपो से इन्कार भी नहीं किया गया था. लोकायुक्त ने अपनी रिपोर्ट में यह भी कहा है कि जांच एक महीने में पूरी करवायी जाये.
No comments:
Post a Comment