Monday, February 13, 2012


सकारात्मक सोच रखते हुए संगठन में करें मेहनत : तिवारी
झज्जर पत्रकार मंच की बैठक का आयोजन
मंच के लिए स्थान को लेकर शिष्टमंडल मिलेगा प्रशासन से 
झज्जर, 13 फरवरी (अनिल लाम्बा) : सकारात्मक सोच रखते हुए अगर बढ़ा जाए तो संगठन समाज हित के कार्यों में भी अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर सकता है। यह बात झज्जर पत्रकार मंच के प्रधान डीएल तिवारी ने सोमवार को स्थानीय विश्राम गृह में आयोजित मंच की एक बैठक में उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि संगठन से जुड़े सभी सदस्यों को सकारात्मक सोच रखते हुए मेहनत करनी चाहिए। चूंकि नकारात्मक सोच का समय स्वयं ही काफी छोटा होता है। इसलिए इस बात का प्राथमिकता के आधार पर ध्यान रखना आवश्यक हो जाता है। आज की बैठक में मंच से जुड़े लोगों की समस्याएं तथा अन्य विशेष पहलूओं पर विचार विमर्श किया गया। उपस्थित साथियों ने इस दौरान अपनी राय रखते हुए संगठन में मजबूती लाने को प्रयास पर बल देने की बात भी कही। आज की बैठक की अध्यक्षता संयुक्त रूप से वरिष्ठ पत्रकार प्रथम शर्मा तथा सुरेंद्र कुमार विनय द्वारा की गई। मंच के वरिष्ठ सदस्य मनमोहन खंडेलवाल तथा महासचिव तपस्वी शर्मा ने बताया कि उनकी ओर से शीघ्र ही मंच से जुड़े लोगों के आई कार्ड तथा वाहनों पर लगाए जाने वाले स्टीकर भी मुहैया कराए जाएंगे। इसके अतिरिक्त मंच की ओर से प्रत्येक सदस्य का पांच पांच लाख रुपए का दुर्घटना बीमा करवाए जाने की प्रक्रिया भी अंतिम चरण में चल रही है। जिसको शीघ्र ही अमलीजामा पहना दिया जाएगा। मंच की ओर से प्रवक्ता ने बताया कि शीघ्र ही उनका एक शिष्टमंडल उपायुक्त अजीत बाला जी जोशी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राज सिंह जाखड़ तथा कैबिनेट मंत्री गीता भुक्कल से मिलते हुए मंच से जुड़ी हुई समस्याओं के निराकरण तथा अन्य पहलूओं को लेकर मुलाकात करेगा। ताकि उन्हें आने वाली दिक्कतों का समय रहते हुए समाधान किया जा सके। बेठक में विशेष रुप से आमंत्रित पालिका के पूर्व प्रधान सोहन सिंह गुर्जर, वरिष्ठ पत्रकार डॉ. प्रवीण खुराना, प्रधान डीएल तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार प्रथम शर्मा, मनमोहन खंडेलवाल, अमित पोपली, मनोज चौहान, तपस्वी शर्मा, जगदीप राज्यान, सुरेंद्र कुमार विनय, नरेश खोहाल, रमाकांत मित्तल, अत्तर सिंह, हरीश कुमार शर्मा,  प्रमिला देवी, नवीन कौशिक, संदीप गर्ग सहित अन्य मुख्य रुप से मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment