Monday, February 13, 2012

लोक अदालतों के माध्यम से दोनों पार्टियों में भाईचारा बना रहता है : राजन वालिया


लोक अदालतों के माध्यम से दोनों पार्टियों में भाईचारा बना रहता है :  राजन वालिया
करनाल 13 फरवरी,(अनिल लाम्बा) : मुकदमेबाजी में उलझे लोगों को शीघ्र व सस्ता न्याय उपलब्ध करवाने के उददेश्य से जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण  द्वारा आगामी 25 फरवरी को प्रात: 10 बजे स्थानीय सैक्टर12  स्थित न्यायिक परिसर  में लोक अदालत का आयोजन किया  जाएगा। जिसमे दोनो पक्षों की आपसी रजामंदी से सुलह होने योग्य सभी तरह के मामलों का निपटारा किया जायेगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं स्थानीय मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजन वालिया ने जिले के लोगों से कहा है कि वे न्यायालयों  में लम्बित अपने मामलों के शीघ्र निपटान के लिये उन्हें लोक अदालत में लाये। उन्होंने बताया कि लोक अदालतों के माध्यम से किया गया फैसला अंतिम होता है तथा ऐसे फैसलो की ऊपरी अदालत में अपील भी नहीं होती और दोनों पार्टियों में भाईचारा बना रहता है। 

No comments:

Post a Comment