Monday, February 13, 2012

पशुओं की तस्करी बेखौफ चल रही है


पशुओं की तस्करी बेखौफ चल रही है
इन्द्री, 13 फरवरी (अनिल लाम्बा) : शिवसेना कार्यकर्ताओं की हल्का स्तरीय मीटिंग स्थानीय विश्राम गृह में शिवसेना के हल्का अध्यक्ष प्रवीन कुमार की अध्यक्षता में हुई। जिसमें मुख्यअतिथि के तौर पर प्रदेश प्रैस प्रवक्ता मैनपाल कश्यप ने शिरकत करते हुए क्षेत्र के यमुना नदी के घाटों से अवैध रूप से हो रही पशुओं की तस्करी रोकने में स्थानीय पुलिस के नाकाम रहने पर चिंता जताई। बैठक में चेतावनी दी गई कि यदि पशु तस्करी को तत्काल रोका नहीं गया तो शिवसेना इस मुद्दे पर बड़ा आंदोलन छेड़ेगी। बैठक में बोलते हुए उन्होंने कहा की क्षेत्र में यमुना नदी में यूपी के घाटों से वध के लिए ले जाए जा रहे पशुओं की तस्करी बेखौफ चल रही है। ऐसी शिकायतें मिली हैं कि यूपी से लगते यमुना नदी के इन घाटों से पशुओं की तस्करी पुलिस व घाटों के ठेकेदारों की मिली भगत से चल रही है। इन लोगों के संरक्षण में चल रहे इस धंधे से कुछ लोग खूब जेबे भर रहे हैं। इतना ही नहीं पशुओं की अवैध तस्करी के विरोध में पशुप्रेमी कई बार पशु तस्करों को पकड़की उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर चुके हैं। लेकिन पुलिस द्वारा नकारात्मक रवैया अपनाने के कारण पशु प्रेमी निराश हैं। इस मामले में इन्द्री थाना प्रभारी प्रीतम सिंह सैनी से बात की तो उन्होने कोई संतोषजनक जवाब देने की बजाय इतना कहा कि जो भी पशु तस्कर उन्हें मिल जाते हैं उनके खिलाफ कार्रवाई कर दी जाती है। पुलिस इसके अलावा और क्या कर सकती है। उधर इस मामले में आज शिवसैनिक इन्द्री के डीएसपी गुरदयाल सिंह से मिलने के लिए पहुंचे तो वे छुटटी पर होने के कारण नहीं मिल सके। शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशसन को चेतवानी देते हुए कहा की यदि आने वाले पन्द्रह दिनों तक नगली घाट सहित अन्य घाटों से होने वाली पशु तस्करी को रोका नहीं गया तो वे आन्दोलन छेडऩे पर मजबूर होंगे। इस अवसर पर विजयपाल, नकली राम, जसपाल, पवन बढेडी, अनिल कुमार, राजकुमार, जसवंत सिंह, बृज पाल, विजेन्द्र शर्मा व सतीश शर्मा आदि ने भी अपने विचार रखे।

No comments:

Post a Comment