Tuesday, February 14, 2012

देहरादून (उत्तराखंड) में जनवरी 2013 सत्र के दाखिले के लिए अंतिम तिथि 31 मार्च


देहरादून (उत्तराखंड) में जनवरी 2013 सत्र के दाखिले के लिए अंतिम तिथि 31 मार्च 
करनाल 14 फरवरी,(अनिल लाम्बा) : राष्ट्रीय इंडियन मिल्ट्री कालेज (आरआईएमसी) देहरादून (उत्तराखंड) में जनवरी 2013 सत्र के दाखिले के लिए एक व दो जून 2012 को राजकीय कन्या महिला कालेज सेक्टर 12 पंचकूला में प्रवेश परीक्षा आयोजित की जायेगी। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च निर्धारित की गई है। प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आरआईएमसी में दाखिला लेने के लिए  ऐसे छात्र जो कक्षा सातवीं में पढ़ रहे हैं या किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से सातवीं कक्षा पास कर चुके हैं और उनका जन्म 2 जनवरी 2000 से पहले व 2 जुलाई 2001 के बाद न हो और उनकी आयु एक जनवरी 2013 को साढे ग्यारह वर्ष से 13 वर्ष के बीच हो। ऐसे छात्र दाखिले के योग्य होंगे। इस परीक्षा के लिए केवल लड़के ही पात्र होंगे। दाखिले के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जायेगी जिसमें अंग्रेजी, गणित व सामान्य ज्ञान के प्रश्र पूछे जायेंगे और इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद छात्रों का साक्षात्कार लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में बैठने के लिए हरियाणा प्रदेश के सभी जिलों के सचिव सैनिक बोर्ड से 350 रुपये के पोस्टल आर्डर भिजवाकर प्रोस्पेक्टस मंगाए जा सकते हैं जबकि सचिव राज्य सैनिक बोर्ड, सैनिक भवन सेक्टर 12 पंचकूला से यह प्रोस्पेक्टस व्यक्तिगत रूप से मंगवाए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा की तैयारी करने वाले इच्छुक विद्यार्थी भी कमांडेंट राष्ट्रीय इंडियन मिल्ट्री कालेज देहरादून के नाम 350 रुपये का ड्राफ्ट ड्रा ब्रांच स्टेट बैंक आफ इंडिया, बैंक कोड नम्बर 01576 देहरादून के नाम भेजकर पुराने प्रश्र पत्र मंगवा सकते हैं। प्रवक्ता ने बताया कि प्रार्थना पत्र के साथ आवेदक जन्म-प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साईज की स्वयं सत्यापित तीन फोटो, आरक्षण का लाभ लेने की स्थिति में अनुसूचित जाति व जनजाति प्रमाण, निवासी प्रमाण पत्र सहित 31 मार्च 2012 तक सैनिक भवन, सेक्टर 12, पंचकूला में भेज सकते हैं।

No comments:

Post a Comment