Tuesday, February 14, 2012

चुनाव विभाग द्वारा वोट बनवाने का एक विशेष अभियान

चुनाव विभाग द्वारा वोट बनवाने का एक विशेष अभियान 
करनाल 14 फरवरी,(अनिल लाम्बा) : जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नीलम प्रदीप कासनी ने जिले की सभी शिक्षण संस्थाओं में  पढ़ रहे ऐसे विद्यार्थी जिनकी आयु एक जनवरी 2012 को 18 वर्ष पूरी हो गई है, वह अपना वोट बनवा लें।  इसके लिए चुनाव विभाग द्वारा एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है जो कि 29 फरवरी तक चलेगा। उन्होंने जिले के सभी शिक्षण संस्थाओं के प्राचार्य व उनके प्रतिनिधियों को निर्देश दिये कि अपने-अपने संस्थानों व कालेजों के नोटिस बोर्ड व महत्वपूर्ण स्थानों पर वोट बनवाने का नोटिस लगवाकर प्रचार करवाए ताकि कोई भी पात्र विद्यार्थी वोट बनवाने से वंचित न रह जाए। उन्होंने कहा कि सभी शैक्षणिक संस्थानों व कालेजों के प्रधानाचार्य 18 वर्ष या इससे अधिक आयु के विद्यार्थियों को एडमिशन फार्म के साथ फार्म न. 6 भी उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें ताकि वह मतदाता सूची में नाम दर्ज करवा सके। उन्होंने यह भी कहा कि संस्थान व कालेज में तालायुक्त ड्रोप बाक्स की स्थापना करवाना सुनिश्चित करे ताकि पात्र विद्यार्थी अपना-अपना फार्म न. 6 दो फोटो, रंगीन पासपोर्ट साईज, रिहायशी प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र सहित व उसके परिवार के किसी भी सदस्य या नजदीकी पड़ोसी के पहचान पत्र की फोटो प्रति जो फार्म न. 6 के कालम न. 3 के लिए आवश्यक हैं, उसमें डाल सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि सभी प्रधानाचार्य अपने-अपने संस्थान व कालेजों में उक्त कार्य को सम्पन्न करवाने के लिए अपने स्टाफ में से एक अधिकारी या कर्मचारी को नोडल अधिकारी नियुक्त करके उसका मोबाईल न. सहित विवरण जिला चुनाव कार्यालय, करनाल में शीघ्र अति शीघ्र भिजवाना सुनिश्चित करें। 

No comments:

Post a Comment