Wednesday, February 15, 2012

4000 रुपए को लेकर हत्या,एक महिला समेत छह लोगों पर आरोप


4000 रुपए को लेकर हत्या,एक महिला समेत छह लोगों पर आरोप 
करनाल,(अनिल लाम्बा) : उचानी गांव में चार हजार रुपए को लेकर एक युवक की हत्या कर दी गई। एक महिला समेत छह लोगों ने एक युवक को इतनी बुरी तरह से पीटा कि वह उसे सहन नहीं कर सका और उसकी मौत हो गई। इससे पहले मारपीट करने में शामिल एक महिला ने एक युवक पर छेडख़ानी का आरोप भी लगाया। पुलिस ने उचानी निवासी रामकुमार की शिकायत पर छह लोगों के खिलाफ मारपीट करने, हत्या करने और जान से मारने की धमकी देने का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। रामकुमार ने पुलिस को दी शिकायत मे बताया है कि उनके भतीजे सुंदरलाल ने संगीता के पति सुभाष को 4000 रुपए उधार दे रखे थे। 14 फरवरी को जब सुंदर लाल पैसे मांगने के लिए संगीता के घर गया तो संगीता ने सुंदर पर छेड़छाड़ का आरोप लगा दिया और उसके साथ गाली-गलोच की। इसके बाद शाम को संगीता, राजेश, नरेश, राकेश, रामजीलाल, बंटी ने उसके भतीजे सुंदरलाल और भतीजे सतबीर पर लाठी, बैट, कस्सी व लोहे की फुकनी से हमला बोल दिया। इस हमले में सतबीर बुरी तरह से घायल हो गया। ज्यादा चोट लगने की वजह से उसे डाक्टरों ने पीजीआई रैफर कर दिया। पीजीआई ले जाते समय सतबीर की रास्ते में मौत हो गई। 

No comments:

Post a Comment