Wednesday, February 15, 2012

चावला मेडिकल हॉल के संचालक को गोली मारने वाले बदमाश काबू बदमाशों ने कई वारदातों को दिया अंजाम लूटी गई इंडिका के साथ राहगीरों को निशाना बनाने की फिराक में थे बदमाश


चावला मेडिकल हॉल के संचालक को गोली मारने वाले बदमाश काबू
बदमाशों ने कई वारदातों को दिया अंजाम
लूटी गई इंडिका के साथ राहगीरों को निशाना बनाने की फिराक में थे बदमाश 
करनाल,(अनिल लाम्बा) : चावला मेडिकल हाल के संचालक प्रमोद चावला (राजू) पर पिस्तौल से हमला कर बैग छीनने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक इंडिका कार, एक माउजर, एक देसी तमंचा, 2 जिंदा कारतूस, बेटरी बरामद की है। पुलिस के हत्थे चढ़े बदमाश पहले भी कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। सीआईए इंचार्ज वीरेंद्रङ्क्षसह और उनकी टीम ने इस गैंग को उस समय दबोचा जब वे एसवाईएल नहर के पास राहगीरों को लूटने की योजना बना रहे थे। बताया जाता है कि इन बदमाशों ने 18 जनवरी को पतनपुरी में कैथल के पास एक ड्राइवर से टैक्सी किराए पर ली थी लेकिन फिर वे टैक्सी लेकर फरार हो गए थे। ये लोग इस कार पर जाली नंबर प्लेट लगा कर उसे बेचने की फिराक में थे लेकिन जब कार नहीं बिकी तो ये लोग एसवाईएल नहर के पास राहगीरों को लूटने की योजना बनाने पहुंच गए। इस बीच पुलिस को भी इन बदमाशों की करतूत की जानकारी मिल गई। पुलिस ने मौका पाते ही बदमाशों को काबू कर लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान रणदीप उर्फ दीप निवासी बल्ला, प्रदीप वासी हैबतपुर, राममेहर उर्फ राम निवासी पटटी कल्याणा के रूप में हुई है। पुलिस की पूछताछ में इन बदमाशों ने माना कि उन्होंने अपने साथी रणबीर शर्मा वासी गोहाना, कैथल निवासी राजेश और मुंड निवासी दिबाग के साथ मिल कर अगस्त माह में सेक्टर 12 ऐरिया में लूट की वारदात को अंजाम दिया था। उन्होंने कबूला कि मॉडल टाऊन निवासी प्रमोद चावला को गोली मार कर बैग छीना था। इसके अलावा अगस्त माह में ही रंबा के पास पड़वाला निवासी रविंद्र कुमार के पास से 48 हजार रुपए की नकदी लूट ली थी। वर्ष 2011 में  शक्तिपुरम के पास एक दुकानदार को लूटने का प्रयास किया था। पुलिस के मुताबिक आरोपी रणदीप के खिलाफ दिल्ली, सोनीपत और करनाल में कई मुकदमें दर्ज है। पुलिस के मुताबिक आरोपी रणबीर शर्मा, राजेश व दिलबाग अभी फरार है। पुलिस का कहना है कि ये शातिर किस्म के अपराधी है। आज इन बदमाशों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। 

No comments:

Post a Comment