दस लाख बयाना लिया, नहीं कराई रजिस्ट्री, केस दर्ज
करनाल,(अनिल लाम्बा) : सिविल लाइन पुलिस ने अदालत के आदेश पर दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। सहारनपुर निवासी मेजरसिंह ने कोर्ट में याचिका दायर कर आरोप लगाया था कि चंडीपुर निवासी रामदास व नई दिल्ली निवासी आशीष कुमार ने उसके साथ 47 कैनाल जमीन का सौदा किया था। जमीन की एवज में उन्हें दस लाख रुपए का बयाना भी इन दोनों को दिया था। 28 नवंबर 2010 को जमीन की रजिस्ट्री होनी थी लेकिन उसे पता चला कि इन दोनों ने आपस में मिलीभगत कर जमीन का सौदा कर दिया है। आरोप है कि जब पैसे मांगे गए तो उसे जान से मारने की धमकी दी।
चोरी के चावल के साथ काबू
करनाल,(अनिल लाम्बा) : तरावड़ी पुलिस ने एक कैंटर को 101 चोरी के बैग के साथ काबू किया है। आरोपी का नाम जगतारसिंह बताया जा रहा है। होशियारपुर के रहने वाले इस आरोपी को तरावड़ी पुल के पास से काबू किया गया है।
No comments:
Post a Comment