बम पटाखा विस्फोट का मुख्य आरोपी चढ़ा पुलिक के हत्थे
7 को भेजा जा चुका है जेल
रिमांड पर लिया पुलिस ने
करनाल,13,फरवरी(अनिल लाम्बा) : पिछले साल दिवाली से ठीक पहले दुर्गा कालोनी में हुए भयानक बम पटाखा विस्फोट में मुख्य आरोपी मोहम्मद वकील को पुलिस ने आज काबू कर लिया। उसे पुलिस अब रिमांड पर ले आई है। रिमांड के दौरान आरोपी से पूछताछ की जाएगी। इससे पहले पुलिस सात आरोपियों को जेल भेज चुकी है। काबिलेगौर है कि दुर्गा कालोनी में अचानक हुए बम पटाखा विस्फोट में एक बच्ची समेत 3 लोगों की मौत हो गई तथा कई घायल हो गए थे। लोगों ने जमकर विरोध किया था और हांसी रोड़ पर जाम लगा दिया था। सांसद और विधायक भी मौके पर लोगों को मनाने पहुंचे थे। आखिरकार डी.सी. के आश्वासन पर लोग मान गए। बाद में प्रशासन ने मृतकों के परिजनों का राहत राशि भी दी थी। इस मामले में मुहम्मद वकील समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। बताया गया था कि भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में एक मकान किराए पर लेकर अवैध रूप से बम पटाखों का निर्माण किया जा रहा था। पुलिस वहां छापा मारने पहुंची थी, लेकिन अचानक विस्फोट हो गया। इस हादसे में दो पुलिस कर्मी भी गंभीर रूप से घायल हुए थे। जिन्हें पी.जी.आई. रैफर किया गया था। इस मामले का मुख्य आरोपी मोहम्मद वकील फरार चल रहा था। जिसे पुलिस ने आज काबू कर लिया। अब पुलिस आरोपी से पूछताछ करेगी। पूछताछ के बाद ही पता चलेगा कि वह किस तरह का बम पटाखा बना रहा था और सामग्री कहां से ला रहा था।
No comments:
Post a Comment