Monday, February 13, 2012

बस स्टैंड पर जेब कतरा गिरोह सक्रिय


बस स्टैंड पर जेब कतरा गिरोह सक्रिय
निसिंग,13,फरवरी(अनिल लाम्बा) : निसिंग बस स्टैंड पर इन दिनों जेब कतरा गिरोह सक्रिय है। हर रोज किसी न किसी सवारी की बस में चढ़ते या उतरते समय जेब साफ की जा रही है। सोमवार को भी जब गांव बरास डेरा वासी बलजीत सिंह बस में चढ़ रहा था तो जेब कतरों ने उसकी जेब से पर्स निकाल लिया। जब उसने टिकट लेने के लिए पर्स निकाला  तो उसने देखा कि जेब में पर्स ही नही है। बलजीत सिंह ने बताया कि उसके पर्स में 1200 रूपए, आर.सी., ए.टी.एम. व जरूरी कागजात थे। इससे पूर्व भी कई लोगों के साथ जेब तराशी की घटनांए घट चुकी है। लोगों का कहना है कि शहर में इस समय जेब कतरा गिरोह सक्रिय है। ग्रामीणों का कहना था कि जेब कतरा गिरोह के सदस्य बस स्टैंड, बैंकों, बैक्वेंट हाल व भीड़-भाड़ वाले इलाकों में घूमते रहते है और मौका मिलते ही जेब काट कर फरार हो जाते है।

No comments:

Post a Comment