कुरुक्षेत्र :- प्रदेश में नौकरियों में हो रहे क्षेत्रवाद के विरोध में
इनसो के सदस्य सोमवार को प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री का
पुतला फूकेंगे। इनसो के जिला अध्यक्ष सुनील राणा ने
बताया कि प्रदेश में जितनी भी नौकरियां है उनमें रोहतक के
अलावा बाकी पूरे प्रदेश का नजरअंदाज किया जा रहा है।
सुनील राणा ने बताया कि शुक्रवार को इनसो कार्यकर्ताओं
की बैठक में यह निर्णय लिया गया। अभी कई नौकरियों की सूचि जारी हुई है जिसमें उतरी
हरियाणा के युवाओं के साथ बहुत ज्यादा भेदभाव हुआ जो हमारे युवा सहन नही कर
सकते। इसलिए कुरुक्षेत्र इनसो के कार्यकारिणी में फैसला लिया गया कि सोमवार को
सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जायेगा मुख्यमंत्री का पुतला फूंका जायेगा। इनसो
नेता हिमाशु अरोड़ा ने सभी पदाधिकारियों को नये वर्ष के कैलेंडर वितरित किये। इस मौके
पर गोपाल गौड़, दिनेश मिर्जापुर, इनसो प्रेस प्रवक्ता पदम धीमान, विक्रम रोड, तेजवीर,
अमरजीत चीमा, गुरविंद्र विर्क, जितेंद्र, योगेश, प्रीतपाल सिंघपुरा. उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment