Monday, February 13, 2012

हरियाणा सरकार की ओर से दी जा रही सुविधाओं का लाभ उठाएं : नीलम पी.कासनी


हरियाणा सरकार की ओर से दी जा रही सुविधाओं का लाभ उठाएं : नीलम पी.कासनी 
करनाल 13 फरवरी,(अनिल लाम्बा) : उपायुक्त नीलम पी. कासनी ने जिला के युवाओं का आहवान किया कि वे हरियाणा सरकार की ओर से दी जा रही सुविधाओं का लाभ उठाकर खेलों में आगे बढ़े। सरकार की नई खेल नीति से प्रदेश में खिलाडियों को प्रोत्साहन से  खेल क्रांति का वातावरण बना हुआ है, इस क्षेत्र में युवा अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकते है। कासनी आज यहां स्थानीय कर्ण स्टेडियम में चल रही तीन दिवसीय जिला स्तरीय ग्रामीण पंचायती राज खेलकूद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर विभिन्न खेल प्रतिस्र्पधाओं में अव्वल रहे खिलाडियों को पुरस्कृत करने से पहले खिलाडियों व खेलप्रेमियों को सम्बोधित कर रही थी। उन्होंने इस मौके पर जहां अव्वल रहे खिलाडियों को बधाई दी, वहीं इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाडियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे भविष्य में ओर कड़ी मेहनत के साथ तैयारी करके खेल प्रतियोगिता में अपने कौशल व ताकत का परिचय दें। उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा इस वर्ष को युवा वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है ताकि उन्हें खेल जैसे विधाओं से जोडकर उनकी प्रतिभा को निखारा जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार ने खेल के क्षेत्र में अनेक कारगर कदम उठाते हुए नई खेल नीति बनाई है,जिसके तहत खिलाडियों को आकर्षित कर पदक लाओ ईनाम पाओ का नारा देकर  करोडंो रूपये की नगद राशि के ईनामों के साथ-साथ राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाडियों को उप पुलिस अधीक्षक के पद से लेकर सब-इंस्पैक्टर जैसे पदों पर सरकारी नौकरी दी गई है। उन्होंने यह भी कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण स्तर पर मिनी खेल स्टेडियमों का निर्माण करवाया जा रहा है ताकि ग्रामीण अंचल में रहने वाले हर  परिवार के बच्चों को भी खेलने का सुअवसर प्राप्त हो सके। इसी प्रकार स्र्पोट फिजिकल ऐचिट्यूड टेस्ट (स्पैट) के माध्यम से मधावी खिलाडियों का चयन करके उन्हें आयु वर्ग के हिसाब से 1500 रूपये प्रतिमास व एक  वर्ष तथा इतनी ही अवधि के लिए 2000 रूपये की राशि दी जा रही है। उन्होंने बताया कि  इस वर्ष करनाल जिला के 126 खिलाडियों का चयन किया गया है। कासनी ने आज निसिंग और असंध के बीच हुए हरियाणा स्टाईल कबडडी प्रतियोगिता के फाइनल मैच में खिलाडियों का परिचय करके उनका उत्साहवर्धन किया और फिर इस रोचक मुकाबले को देखा। इस कड़े मुकाबले में निसिंग खंड की टीम एक अंक से विजयी रही। खेल के हाफ टाइम में भी निसिंग की टीम 6 अंक से आगे थी। उन्होंने पंचायत खेल-कूद प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए पंचायत विभाग के अधिकारियों को भी बधाई दी और अनुशासन बनाये रखने के लिए खिलाडियों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर उपायुक्त ने लगभग 18 खेल प्रतियोगिताओं में विजयी एवं श्रेष्ट प्रदर्शन करने वाले  खिलाडियों को पुरस्कृत किया वहीं प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए पंचायत व अन्य विभाग  के अधिकारियों को भी सम्मानित किया। जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी सी.एस दलाल ने उपायुक्त का स्वागत करते हुए बताया कि तीन दिन तक चली खेल प्रतियोगिता में  जिले भर से लगभग 500 खिलाडियों ने भाग लिया। ये सभी खिलाडी इसे पूर्व खंड स्तर पर करवाई गई प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे थे। उन्होंने खिलाडियों के दमखम , प्रदर्शन व धैर्य की सराहना की।

No comments:

Post a Comment