अंतरराष्ट्रीय ताईक्वांडो टूर्नामेंट में दून स्कूल के विद्यार्थियों ने लहराया भारत का परचम
करनाल (अनिल लाम्बा) : दून पब्लिक स्कूल काछवा रोड व दून इंटरनेशनल स्कूल कैथल रोड करनाल के होनहार बच्चों ने गत दिनों ऋषिकेश (उत्तराखंड) में आयोजित अंतरराष्ट्रीय ताईक्वांडो टूर्नामेंट में अत्यंत उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण पदक व दो रजत पदक प्राप्त कर अपने शहर करनाल व राज्य हरियाणा का नाम राष्ट्रीय स्तर पर चमकाया। इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में दून इंटरनेशनल स्कूल के छात्र पंकज कुमार ने स्वर्ण तथा सचिन मलिक ने रजत तथा दून पब्लिक स्कूल के राहुल पाल ने स्वर्ण पदक व सिमरणजीत सिंह ने रजत पदक प्राप्त कर न सिर्फ प्रतियोगिता ही जीती बल्कि आगामी अप्रैल माह में बैंकाक (थाईलैंड) में होने वाले अंतरराष्ट्रीय मार्शल आर्ट कम्पीटिशन में अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का गौरव भी प्राप्त किया। इस विशिष्ट उपलब्धि पर आज दून स्कूलों के प्रांगण में स्कूल निदेशक कुलजिंद्र एम.एस. बाठ ने इन चारों छात्रों को सम्मानित व पुरस्कृत करते हुए देश का नाम रोशन करने वाले इन होनहार छात्रों को छात्रवृति दिए जाने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में स्वर्णिम प्रदर्शन दर्ज कर देश का नाम रोशन करना आज प्रत्येक युवा खिलाड़ी का सपना व लक्ष्य है। इसी कड़ी में दून स्कूल के प्रतिभाशाली खिलाड़ी छात्रों का प्रदर्शन अत्यंत सराहनीय रहा है। उल्लेखनीय है कि दून इंटरनेशनल स्कूल के प्रतिभाशाली बच्चे इससे पहले भी नेपाल व भूटान इत्यादि देशों में आयोजित हुई अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा के झंडे गाढ़ कर अपने देश भारत के नाम को सुनहरी अक्षरों में अंकित करवा चुके हैं। अभिभावकों, स्कूल विद्यार्थियों और अध्यापकगण में इस समाचार से खुशी व प्रसन्नता व्याप्त है।
No comments:
Post a Comment