उच्च शिक्षित युवा हो रहे हैं पुलिस में भर्ती
करनाल, (अनिल लाम्बा) : हरियाणा पुलिस में जिस तरह उच्च शिक्षित युवा रुचि ले रहे हैं, उससे उम्मीद की जा रही है कि एक दिन इस विभाग की छवि जरूर बदलेगी। मधुबन में प्रशिक्षण ले रहे हरियाणा पुलिस के 175 प्रोबेशनर इंस्पैक्टर और सब इंस्पैक्टर शीघ्र ही अपना प्रशिक्षण पूरा कर जनसेवा में सर्पित होंगे। प्रोबेशनर इंस्पैक्टर व सब इंस्पैक्टर बैच संख्या 7 की बैच की योग्यता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसमें सभी ग्रेजुएट हैं और 51 स्नातकोत्तर होने के साथ एमफिल, इंजीनियर व एमबीए भी हैं। इस बैच में 16 महिलाओं ने भी अपने हौसले व लगन से अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है । इस बैच में प्रथम आयी प्रोबेशनर इंस्पैक्टर गरिमा की कहानी प्रेरणादायक है। गांव घिकाड़ा तहसील चरखी दादरी जिला भिवानी गांव के एक साधारण किसान परिवार में जन्मी गरिमा ने अपने परिवार और महिलाओं की गरिमा को बढ़ाने मे कोई कसर बाकि नहीं रखी। गरिमा को आरम्भ से ही वर्दी के लिए इतना मोह था की उन्हें एनसीसी के लिए स्नातक स्तर पर कईं बार अपने कॉलेज को इसलिए बदलना पड़ा ताकि वह एनसीसी का कोर्स पूरा कर सकें । अनेक दिक्कतों के बावजूद एनसीसी का ‘बी’ प्रमाण पत्र तो हासिल करने में कामयाब हो हुई और आदर्श कॉलेज चरखी दादरी में बीए के अंतिम वर्ष में पढ़ते हुए पुलिस की वर्दी पहनने के लिए 23 अक्तूबर 2003 को जींद से हरियाणा पुलिस में सिपाही भर्ती हो गई। उसने पुलिस की व्यस्तम ड्यूटी में से भी समय निकालकर अपनी पढ़ाई को जारी रखा और राजनीतिक विज्ञान में एमए और एमफिल की। पंचगांव जिला भिवानी में अनिल को जीवन साथी बनाने के बाद भी गरिमा लगातार अपनी मंजिल की ओर बढ़ती रही और हरियाणा पुलिस में प्रतियोगी परीक्षा पास करते हुए सितम्बर 2011 में प्रोबेशनर इंस्पैक्टर पद पर भर्ती हुई। गरिमा को प्रशिक्षण के दौरान श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए उन्हें मधुबन में एक भव्य दीक्षांत समारोह में केंद्रिय गृह सचिव, भारत सरकार द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment