विधानसभा में सरकार को घेरने क़ी रणनीति तैयार : चौटाला
सोनीपत (अनिल लाम्बा) : पूर्व सीएम एवं इनेलो प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला ने कहा है विधानसभा सत्र में इस बार सरकार को कोई मनमानी नहीं करने देंगे। इसके लिए पार्टी की ओर से विशेष रणनीति तैयार की गई है। विशेष बजट सत्र के दौरान प्रदेश सरकार की हर जनविरोधी नीति को जनता के सामने लाया जाएगा। यह बात पूर्व सीएम व विपक्ष के नेता ओमप्रकाश चौटाला ने सेक्टर-15 में संजय अरोड़ा के निवास पर पत्रकारों से बातचीत में कही। इस मौके पर संजय का पार्टी में स्वागत करते हुए चौटाला ने कहा कि इनेलो में 36 बिरादरी के कार्यकर्ताओं को बराबर का सम्मान मिलता है।उन्होंने प्रदेश सरकार को हर मोर्चे पर एक कमजोर सरकार करार देते हुए कहा कि कांग्रेस शासन ने हर वर्ग को निराश किया है। विधानसभा सत्र में पार्टी की रणनीति बाबत पूछे जाने पर विपक्ष के नेता ने कहा कि इस बारे में अभी कहना जल्दबाजी होगा, लेकिन इतना तय है कि इस बार सरकार को अपनी रणनीति में कामयाब नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि सरकार का बजट सत्र सिर्फ एक ढकोसला मात्र होता है। सत्र के दौरान टैक्स फ्री बजट पारित करने के बाद सरकार सत्र के तुरंत बाद ही टैक्स लगा देती है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार इस समय कर्जे के बोझ में इस कदर दब चुकी है कि अपने कर्मचारियों को वेतन, बुजुर्गों को पेंशन समय पर नहीं दे पा रही। सरकार पर करीब 52 हजार 702 करोड़ रुपए का कर्ज है। उन्होंने सरकार की बीपीएल पात्रों को लेकर बनाई गई नीति की भी आलोचना की।
No comments:
Post a Comment