Sunday, February 5, 2012

पांच राज्यों में होगा कांग्रेस का सूपड़ा साफ़ : चौटाला

जींद, (अनिल लाम्बा) :  इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ने कहा है कि पांच राज्यों के चुनाव परिणाम जब आएंगे तो कांग्रेस का सभी राज्यों में सूपड़ा साफ होगा। आज भ्रष्टाचार को लेकर कोई आंदोलन करता है तो सरकार उनकी आवाज को गोली, लाठी से दबाने का प्रयास करती है। कांग्रेस ने हमेशा अंग्रेजो की नीति के तहत कार्य कर लोगों को आपस में बांटने का काम किया है। इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ने रविवार को जींद में इनेलो कार्यकर्ताओं की बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। इस मौके पर उनके साथ पूर्व सांसद एवं जिला प्रधान सुरेंद्र बरवाला, जुलाना के विधायक परमेंद्र सिंह ढुल, सफीदों के विधायक कलीराम पटवारी, जींद के डा. हरिचंद मिड्ढा,पूर्व विधायक सुरजभान काजल, जगदीप बुआना, जिला प्रवक्ता कृष्ण राठी, बिजेंद्र रेढू, गुरदीप सांगवान, सुनील वशिष्ट आदि भी मौजूद थे। ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि प्रदेश में गुंडागर्दी चरम सीमा पर है। सी.एम. सिटी रोहतक में ऐसा कोई दिन नहीं होता जिस दिन डकैती, हत्या, अपहरण की कोई न कोई घटना न हो। आज कांग्रेस सरकार पूरी तरह से विफल साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जब भी कभी विधानसभा चुनाव होंगे इनेलो पूर्ण बहुमत से सत्ता में आएगी। उन्होंने कहा कि पंजाब में शिरोमणि अकाली दल दोबारा से सत्तासीन होगा। बढ़े चुनाव प्रतिशत से साफ है कि मतदाताओं ने कांग्रेस को वोट की चोट पहुंचाने के लिए जमकर मतदान किया है। उधर, जुलाना में इनेलो कार्यकर्ताओं पार्टी की मजबूती के लिए दिशा-निर्देश देेते हुए ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि आज कांगे्रस सरकार के खिलाफ लोगों को बताने के लिए भ्रष्टाचार, जमीन घोटाले, महंगाई और किसान व मजदूर की बदहाली को लेकर अनेक मुद्दे हैं जो कांगे्रस की जनविरोधी नीतियों का प्रमाण है। इन्हीं जन विरोधियों नीतियों से आज प्रदेश की जनता खून के आंसू रोने का मजबूर है। चौटाला ने कहा कि कांगे्रस सरकार ने अंग्रेजों वाली नीति को अपना क्षेत्रवाद को बढ़ावा दिया है। रविवार को ओमप्रकाश चौटाला ने जुलाना विधानसभा क्षेत्र के गांव बख्ताखेड़ा में जाकर इनैलो सैनिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजपाल राठी के पिता रंगीराम के निधन पर शोक व्यक्त किया। इस अवसर पर विधायक परमेंद्र सिंह ढुल, प्रताप लाठर, आंनद लाठर, जगदीप बुआना,धर्मेंद्र सिंहमार, सुभाष राठी, जगबीर मलिक आदि इनेलो कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment