‘आम आदमी फटेहाल, कांग्रेसी विधायक मालामाल’
नीलोखेड़ी,(अनिल लाम्बा) : विधायक मामू राम गोन्दर ने कहा है कि स्वतन्त्र भारत के इतिहास में वर्तमान कांग्रेस सरकार पहली ऐसी सरकार है जिसे लोगों की कोई परवाह नहीं है। आम आदमी फटेहाल है तथा अपनी समस्याओं को लेकर असमंजस की स्थिति में है जबकि कांग्रेसी विधायक व सासंद मालामाल हैं। एक ओर जहां गरीब और गरीब होता जा रहा है, वहीं दूसरी ओर देश में पूंजीपतियों की संख्या में भी बेतहाशा वृद्घि हो रही है। वह रविवार को विश्वकर्मा भवन में आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुखौटा पहने प्रदेश सरकार ने भ्रष्टïाचार के सभी रिकार्ड तोड़ दिए हैं। किसानों की करोड़ों रुपए की जमीन अधिग्रहित कर पूंजिपतियों को मोटे कमीशन पर सौंप दी। विधायक मामू राम गोन्दर ने कहा कि आज छोटे से छोटे दुकानदार से लेकर आढ़ती व व्यापारी सभी कांग्रेसी नीतियों के शिकार हो रहे हैं। व्यापारीवर्ग आज स्वयं को ठगा हुआ सा महसूस कर रहा है। इस मौके पर युवा हल्काध्यक्ष विनोद रायपुर, व्यापार प्रकोष्ठ के जिला महासचिव नरिन्द्र शर्मा, शहरी प्रधान स्वर्ण सिंह, नपा के उपप्रधान राजकुमार धवन सहित कई नेता भी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment