एक लाख लौटाने वाला सतबीर सिंह सम्मानित
जींद, 13 फरवरी (अनिल लाम्बा) : जिले के गांव लिजवाना निवासी सतबीर सिंह ने जुलाना कस्बे में स्थित अपने सर्विस स्टेशन पर मिली एक लाख की राशि को उसके मालिक तक पहुंचाकर यह साबित कर दिया कि समाज में आज भी ऐसे लोग हैं,जिनमें अंदर ईमानदारी जिंदा हैं। इसी ईमानदारी को देखते हुए सतबीर सिंह को पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने अपने कार्यालय में बुलाकर प्रशंसा पत्र व नगद राशि देकर सम्मानित किया। सतबीर सिंह ने बताया कि वह लिजवाना गांव का रहने वाला है तथा जुलाना में सर्विस स्टेशन चलाता हैं। देर सायं वह अपने स्टेशन को बंद करने गया तो चारपाई के पास एक थैला पड़ा मिला जिसमें एक लाख की नगदी थी। सतबीर सिंह ने पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार को फोन पर सूचना दी तथा उन्होंने जुलाना थाने में बताने का कहा। सतबीर सिंह ने पुलिस अधीक्षक की बात को मानते हुए ऐसे ही किया। इसी दौरान गांव करसोला निवासी राममेहर एक लाख रुपये की राशि गुम होने की शिकायत दर्ज करवाने के लिए थाने में पहुंचा। सतबीर सिंह ने पैसों की जांच करने पर यह राशि राममेहर को लौटा दी। इस ईमानदारी को देखते हुए एसपी ने सतबीर को प्रशंसा पत्र व नगदी राशि दी व 15 अगस्त को सम्मानित करने व पुलिस महानिदेशक से भी सम्मान दिलवाने का आश्वासन दिया। सतबीर सिंह ने बताया कि 6 माह पहले नंदगढ़ गांव का शराब ठेकेदार जगबीर सिंह अपने थैले में 6 लाख रुपये की राशि छोड़ गया था। इस राशि को उसकी मां ओमपति ने जगबीर को लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया था। मां के आदर्शों को अपना कर सतबीर ने ईमानदारी दिखाई व एक लाख की राशि को उसके मालिक तक पहुंचायी।
No comments:
Post a Comment