Monday, February 20, 2012

बृज शर्मा ने किया सिटी कालेज का उदघाटन आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को सहयोग करेगा सिटी कालेज


बृज शर्मा ने किया सिटी कालेज का उदघाटन
आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को सहयोग करेगा सिटी कालेज
करनाल (अनिल लाम्बा) : बस स्टेंड के पीछे महिला आश्रम  के समीप नव निर्मित सिटी कालेज का इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव बृज शर्मा ने रिबन काटकर उदघाटन किया। बृज शर्मा ने कालेज के संचालक और स्टाफ को बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि कालेज शिक्षा के क्षेत्र में नये आयाम स्थापित करेगा। विद्यार्थियों को उच्च स्तरीय शिक्षा प्रदान की जाएगी ताकि आने वाले समय में ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करके समाज के उत्थान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकें। कालेज के संचालक  रोशनलाल मुदगिल ने इस अवसर पर कहा कि कालेज आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों, जोकि शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल हैं, उनकी शिक्षा में आर्थिक सहयोग करेगा। बृज शर्मा ने जिलावासियों को महाशिवरात्रि पर्व की बधाई दी। उन्होंने कहा कि भगवान शिव शंकर की पूजा अर्चना से इंसान का जीवन सुखों से भर जाता है और उसके जीवन में आने वाली सभी कठिनाइयों से उसे मुक्ति मिलती है। इस अवसर पर बृज शर्मा के साथ नरेश राणा, मेहर सिंह रोड़, वेद शर्मा, अनिल बिंदल, सुरेश नरवाल, मोहित शर्मा व मनप्रीत सिंह मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment