Thursday, February 16, 2012

विश्व के शक्तिशाली देशों के साथ वार्ता बहाल होने क़ी उम्मीद : ईरान

विश्व के शक्तिशाली देशों के साथ वार्ता बहाल होने क़ी उम्मीद : ईरान
तेहरान : ईरान ने अपने विवादास्पद परमाणु कार्यक्रम की नुमाइश करने के एक दिन बाद गुरुवार को विश्व के शक्तिशाली देशों के साथ वार्ता बहाल होने की उम्मीद जताई। 
फार्स न्यूज एजेंसी ने विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रामिन मेहमानपरस्त के हवाले से बताया कि हम हमेशा से ही वार्ता के पक्ष में रहे हैं। हमारा मानना है कि सकारात्मक सोच के साथ ही आगे बढ़ा जा सकता है। गौरतलब है कि पिछले साल अक्टूबर में यूरोपीय संघ की विदेश नीति की प्रमुख कैथरीन एस्टन ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर वार्ता के लिए उसे पत्र भेजा था। ईरान ने बुधवार को इस पत्र का जवाब देते हुए वार्ता में शामिल होने की पुष्टि की है। 
उल्लेखनीय है कि बुधवार को पश्चिमी देशों द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों को धता बताते हुए ईरान ने परमाणु रिएक्टर में इस्तेमाल होने वाले चौथी पीढ़ी के स्वदेशी सेंट्रीफ्यूज (ईंधन छड़ें) बनाने का दावा किया था। खुद राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद ने उत्तरी तेहरान स्थित परमाणु रिएक्टर में सेंट्रीफ्यूज लगाया। ईरान के ताजा कदम के बाद अमेरिका ने अंतरराष्ट्रीय बिरादरी से उसे अलग-थलग करने की अपील की है।







No comments:

Post a Comment