Monday, February 13, 2012

इन्द्री में सडकें टूटी , जनता में रोष


इन्द्री में सडकें टूटी , जनता में रोष 
इन्द्री, 13 फरवरी। इन्द्री हल्के की सड़कों की खण्डित हालत को लेकर लोगों में रोष बढ़ रहा  है लेकिन सरकार इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है। सरकार के इस रवैये को लेकर लोग कांग्रेस के खिलाफ न केवल बड़ा अन्दोलन छेडऩे की तैयारी कर रहे है बल्कि कांग्रेस को वोट न देने का सामूहिक फैसला लेने पर मजबूर हो रहे हैं। सड़कों का यह मामला कांग्रेस पार्टी के लिए मुश्बित खड़ी कर सकता है। इन्द्री हल्के में अनेक सड़कें खराब हो चुकी हैं। कई सड़कों की हालत तो चलने के लायक भी नहीं है। इन्द्री से वाया फाजिलपुर करनाल, इन्द्री से ब्याना, समौरा से संगोहा, संगोहा से लंडौरा, पटहेड़ा से बुढऩपुर, हनोरी से भोजी, गढ़ीबीरबल से चौगावां और खुखनी से चौगावां आदि सड़कों की हालत बेहद खराब हो रही हैं। लम्बे-चौड़े व गहरे गढ़ों में तबदील हो चुकी इन सड़कों से चलना मुश्किल हो रहा है।  इन सड़कों के अलावा भी इन्द्री हल्के में अनेक सड़कें है जिनकी हालत खराब है। क्षेत्र निवासी सुरजीत सिंह, सुभाष काम्बोज, राधेश्याम, राजकुमार, सुनील कुमार, सुभाष चन्द, जगमाल, राजेश कुमार और जसविन्द्र गढ़ीबीरबल का कहना है कि इन सडकों को ठीक कराने के लिए अनेक बार अधिकारियों को कहा जा चुका है लेकिन उन्हे खाली आश्वासनों के सिवाय कुछ नहीं मिला। लोगों का आरोप है कि सत्ता में बैठे नेताओं को इन्द्री हल्के की सड़कों की खण्डित हालत से अवगत कराया जा चुका है परन्तु सत्तासीनों को जनता की समस्याएं सुलझाने की जरा भी चिंता नहीं है। इतना ही नहीं क्षेत्र के लोग सड़कों की हालत को लेकर मुख्यमन्त्री से भी मिल चुके हैं। बसपा के पिछड़ा प्रकोष्ठ के पूर्व जिला अध्यक्ष सुनील काम्बोज ने कहा कि कांग्रेस व इनेलो की सरकार में इन्द्री हल्के  की अनदेखी हुई है। इन्द्री से विधायक बनने वालों ने भी इन्द्री हल्के की जनता की समस्याओं के समाधान के लिए पूरी ताकत के साथ लड़ाई नहीं लड़ी  है। जिस कारण इन्द्री हल्के की जनता की समस्याएं विकराल रूप ले रही है। उन्होंने कहा कि लोगों के पास अब सड़कों पर उतरने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है। भाजपा जिला उपाध्यक्ष पण्डित धर्मपाल शांडिल्य का कहना है कि कांग्रेस सरकार में मुख्यमन्त्री को इन्दी व करनाल जिले की जरा भी चिंता नहीं है। सत्ता में बैठे लोगों को इस क्षेत्र की जनता की तकलीफे दिखाई भी नहीं दे रही है। इस राज में उतरी हरियाणा के साथ नौकरियों व विकास में घौर भेदभाव हो रहा है। इस क्षेत्र के हिस्से का विकास व नौकरियां मुख्यमन्त्री रोहतक ले गये है। सड़कों की हालत को लेकर विधायक अशोक कश्यप का कहना है कि इन्द्री हल्के की सड़कों की दुर्गति का मामला विधानसभा में भी उठाया जा चुका है। इस के बावजूद भी इस सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमन्त्री भी इन्द्री को दो-दो विधायक देने का वायदा भूल गएं है। मुख्यमन्त्री व कांग्रेसियों को तो जनता को मूर्ख बनाने से ही फूर्सत नहीं है। इस मामले में अधिकारी लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए सरकार के पास सड़कों को ठीक करने का बजट देने की मांग के प्रस्ताव भेजने की बात कर अपना पीछा छुड़ाने की बात करते हैं।

No comments:

Post a Comment