Friday, February 17, 2012

जब नेताओं के रिश्तेदार ही ऐसी हरकतें करते हैं तो कहाँ है नंबर वन हरियाणा

जब नेताओं के रिश्तेदार ही ऐसी हरकतें करते हैं तो कहाँ है नंबर वन हरियाणा  
गोहाना, (अनिल लाम्बा) : स्वयं को प्रदेश के एक अति प्रतिष्ठित राजनेता का भांजा बताने वाले एक युवक ने गोहाना की पुरानी अनाजमंडी की श्री बालाजी मार्केट में जम कर उत्पात मचाया। दुकानदार गोहाना विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक से मिले जिन्होंने एस.डी.एम. को तुरंत कार्रवाई करने का आदेश दिया। श्री बालाजी मार्केट राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के साथ है। आरोप है कि वी.आई.पी. नम्बर की सफेद सफारी गाड़ी, जिस पर तिरंगा भी लगा हुआ था, में ड्राइवर सहित 4 व्यक्ति पहुंचे। इनमें से एक व्यक्ति नशे में धुत था और स्वयं को बात-बात में राज्य के एक प्रमुख राजनेता का भांजा बताते हुए जान से मारने की धमकियां दे रहा था। कम्प्यूटर वल्र्ड के विक्की के अनुसार पहले सफारी गाड़ी उसकी दुकान के आगे रुकी। गाड़ी से उतरे व्यक्ति ने उससे परफ्यूम की मांग की। जब उसने कहा कि दुकान जनरल स्टोर की नहीं, कम्प्यूटरों की है, तब आरोपी व्यक्ति लैपटॉप की मांग करने लगा तथा न देने पर गोली से उड़ाने की धमकी देने लगा। बाद में आरोपी ने दुकान की शीशे की फिटिंग को क्षतिग्रस्त करने की नाकाम चेष्टा की। सुप्रसाद गारमैंट्स के सतीश जैन के मुताबिक सफारी गाड़ी उसकी दुकान पर भी पहुंची। खुद को सी.एम. का भांजा बताने वाले व्यक्ति ने टी-शर्ट की मांग की। जब उसे बताया गया कि बड़ों की नहीं बल्कि बच्चों की टी-शर्ट की बिक्री होती है, तब वह अभद्र व्यवहार पर उतर आया। उसने एक तौलिया लिया तथा उसकी कीमत चुकाए बिना वहां से चलता बना। मार्कीट में ही आरोपी युवक का झगड़ा एक कार वाले से भी हुआ। इस प्रकरण से विक्षुब्ध दुकानदारों का प्रतिनिधिमंडल गोहाना विधानसभा क्षेत्र के कांगे्रस विधायक जगबीर सिंह मलिक से मिलने उनके निवास पर पहुंचा। मलिक ने दुकानदारों को आश्वस्त किया कि आरोपी चाहे कितना भी प्रभावशाली व्यक्ति क्यों न हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा।  विधायक जगबीर सिंह मलिक ने दुकानदारों के सामने ही एस.डी.एम. सत्यवान इंदौरा को फोन किया तथा उनको तत्काल कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा।

No comments:

Post a Comment