कुर्ती चुराने वाली महिलाओं का गिरोह सक्रिय?
एक दुकान से चोरी किये कपड़े, दुकानदार सकते में
करनाल, (अनिल लाम्बा) : सावधान? इन दिनों शहर में तीन महिलाओं का एक गिरोह सक्रिय है। ये गिरोह कपड़े खरीदने के बहाने लेडीज कपड़ों के शोरूम पर पहुंचता है और फिर कपड़े दिखाने का बहाना बना कर वहां से सूट खिसका लेता है। इस गिरोह की महिलाएं अब तक कई दुकानों से कपड़े चोरी कर चुकी है। बताया जाता है कि ये महिलाएं बकायदा पहले दुकानों की रेकी करती है और उसके बाद वारदात को अंजाम देती है। दो दिन पहले ही गिरोह की महिलाओं ने कुंजपुरा रोड से सेक्टर 13 की ओर जा रहे रोड पर एक दुकान को अपना निशाना बनाया। दुकानदार ने बताया कि तीन महिलाएं कुछ रोज पहले उनकी दुकान पर सूट खरीदने के बहाने पहुंची थी। लेकिन इसके बाद वे बिना खरीददारी किये ही वापस लौट गई। दो दिन पहले महिलाएं ये महिलाएं फिर से दुकान पर आई और कपड़ा दिखाने की बात की। इसी बीच इन तीनों ने मौका देख कर दो कुर्तियां उड़ा ली। इससे पहले कि वे अपना माल संभाल पाता ये तीनों दुकान से गायब हो गई। दुकानदार का कहना है कि ये महिलाएं अक्सर बाजार में नजर आती है और वो उन्हें अच्छी तरह से पहचान सकता है।
No comments:
Post a Comment