Tuesday, February 14, 2012

विधानसभा चुनाव धूमल के नेतृत्व में

विधानसभा चुनाव धूमल के नेतृत्व में

शिमला : भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री जगत प्रकाश नड्डा और प्रदेश मामलों के सह प्रभारी श्याम जाजू ने कहा कि प्रदेश में इस बार का विधानसभा चुनाव भी प्रेम कुमार धूमल की अध्यक्षता में लड़ा जाएगा। इस सिलसिले में राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ दिल्ली में कई बार धूमल, शांता कुमार व उनकी मौजूदगी में भी बैठक हो चुकी है। जाजू ने कहा कि राजनीति में परिवारवाद से नहीं बल्कि प्रतिभा मायने रखती है। भाजपा सांसद राजन सुशांत के बेटे धैर्य सुशांत के मंगलवार को ही हिमाचल लोकहित पार्टी में शामिल होने के सवाल पर नड्डा ने कहा कि उन्हें अभी इसकी कोई जानकारी नहीं है। यदि ऐसा है तो इसमें देखेंगे कि क्या करना है। नड्डा ने कहा कि प्रदेश में राज्यसभा के लिए खाली हो रही सीट पर किसे भेजना है, यह हाइकमान का अधिकार है।
चार सौ नेताओं से हुई बातचीत श्याम जाजू ने कहा कि तीन दिन के दौरान उनकी चार सौ नेताओं से भेंट हुई। इनमें मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री, विधायक, बोर्ड व निगम के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष, पार्टी पदाधिकारी व आम कार्यकर्ता शामिल हैं। यह भेंट सामूहिक व व्यक्तिगत तौर पर हुई। कइयों ने लिखित तौर पर भी अपनी बात कही है। वह इसकी रिपोर्ट नितिन गडकरी को सौंपेंगे। भाजपा लोकतांत्रिक व अनुशासनप्रिय पार्टी है, इसमें कार्यकर्ताओं को महत्व दिया जाता है। संगठन में समन्वय व कार्यक्षमता के साथ ही पार्टी के कार्यक्रमों को कार्यान्वित किया जाता है। वे दोनों प्रदेश में संगठन व सरकार के कार्यकलापों का जायजा लेने आए, हैं ताकि रणनीति के तहत प्रदेश में दोबारा भाजपा की सरकार बनाई जा सके।
दो दिन में सौंप दी जाएगी रिपोर्ट
नड्डा ने कहा कि शिमला प्रवास के दौरान जो सूचनाएं व जानकारियां उनके पास आई हैं, उसकी रिपोर्ट तैयार कर दो दिन में राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी को सौंप दी जाएगी। इस दौरान पार्टी के नेताओं व आम कार्यकर्ता से फीडबैक ली गई है। सभी को अपनी बात कहने का खुला अवसर प्रदान किया गया है।

1 comment: