पीले ट्रांसफार्मरों की सुरक्षा के लिए उन पर वैल्डिंग करवा लें : अधीक्षण अभियंता रामकुमार
करनाल 14 फरवरी, (अनिल लाम्बा) : उत्तरी हरियाणा बिजली वितरण निगम करनाल के अधीक्षण अभियंता रामकुमार ने जिले के सभी नलकूप कृषि उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे खेतों में रखे पीले ट्रांसफार्मरों की सुरक्षा के लिए उन पर वैल्डिंग करवा लें और संभव हो तो संवेदनशील जगहों पर आपसी सहयोग से खेतों में ठीकरी पहरा लगाएं। उन्होंने बताया कि जिले में अपना ट्रांसफार्मर योजना के तहत सरकार द्वारा नलकूपों के लिए पीले ट्रांसफार्मर रखे गए हैं। पिछले दिनों काफी संख्या में इन ट्रांसफार्मरों की चोरी हुई है, इन चोरी की वारदातों को रोकने के लिए उन्होंने आम जनता से सहयोग की अपील की है जिससे किसानों के ट्रांसफार्मर चोरी होने की वारदातों में कमी आयेगी, वहीं सरकार व किसानों को आर्थिक नुकसान नहीं होगा।
No comments:
Post a Comment