चंडीगढ़ (अनिल लाम्बा) : इंडियन नेशनल लोकदल सुप्रीमो एवं हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने कहा है कि हरियाणा की हुड्डा सरकार ने अरबों रुपये के जमीन घोटाले किए हैं और सेज के नाम पर किसानों को उजाड़ दिया है। उन्होंने कहा कि इनेलो जनहित के इन मुद्दों के अलावा प्रदेश में बिजली-पानी के संकट को हरियाणा विधानसभा के आगामी बजट सत्र में जोर-शोर से उठाएगी।यह फैसला इनेलो प्रदेश कार्यकारिणी की शनिवार को मीना बाग नयी दिल्ली में हुई बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता इनेलो प्रमुख व हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौ. ओमप्रकाश चौटाला ने की। बैठक में इनेलो पार्टी संगठन को और ज्यादा मजबूत व प्रभावी बनाने के लिए इनेलो के सभी प्रकोष्ठों का जल्दी ही पुनर्गठन करने और बूथ स्तर पर पार्टी संगठन को मजबूत बनाने के लिए एक बूथ दस यूथ की नीति को अमलीजामा पहनाने का भी फैसला लिया गया।बैठक में पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा, प्रधान महासचिव डॉ. अजय सिंह चौटाला, विधायक दल के उपनेता शेर सिंह बडशामी, राज्यसभा सांसद रणबीर प्रजापत, पूर्व स्पीकर सतबीर सिंह कादियान, पूर्व मंत्री सुभाष गोयल, पूर्व विधायक बलवंत सढौरा, डॉ. केसी बांगड़, तेलूराम जोगी, शीला भ्यान सहित पार्टी के सभी विधायकों, जिलाध्यक्षों और विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रदेश व जिला संयोजकों ने हिस्सा लिया।बैठक को सम्बोधित करते हुए चौटाला ने प्रदेश में दिनों-दिन बिगड़ रही कानून-व्यवस्था की स्थिति, सरकारी भ्रष्टाचार, हुड्डा सरकार के भूमि घोटालों, किसानों की दुर्दशा पर गहरी ङ्क्षचता जताते हुए कहा कि आज देश व प्रदेश के हालात बेहद नाजुक हैं। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से संगठन को और ज्यादा मजबूत व प्रभावी बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि पार्टी हुड्डा सरकार की जनविरोधी नीतियों और भ्रष्टाचार के खिलाफ व्यापक जनजागरण अभियान चलाएगी। उन्होंने कहा कि सेज के नाम पर किसानों की कीमती जमीनें हुड्डा सरकार ने बड़े-बड़े औद्योगिक घरानों को सौंप दी और अभी तक प्रदेश में एक भी सेज नहीं लग पाया। चौटाला ने पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रदेश संयोजकों से कहा कि वे जिला संयोजकों के साथ व्यापक विचार-विमर्श करके अच्छे समॢपत, जुझारू, निष्ठावान व संघर्षशील कार्यकर्ताओं की सूचियों का पैनल एक सप्ताह के भीतर तैयार करके पार्टी के प्रदेश नेतृत्व को सौंपें ताकि विभिन्न प्रकोष्ठों का जल्द ही पुनर्गठन किया जा सके। उन्होंने कहा कि फरवरी महीने के दौरान नई मतदाता सूचियों के संशोधन की प्रक्रिया चल रही है। ऐसे में पार्टी कार्यकर्ताओं को चाहिए कि वे इन मतदाता सूचियों का बारीकी से अध्ययन करके बोगस वोटों को कटवाने का काम करें और जो वोट के लिए योग्य व्यक्ति अभी तक अपना वोट नहीं बनवा पाए हैं उन्हें वोट बनवाने में सहयोग करें। उन्होंने बताया कि पार्टी पहली मार्च से सदस्यता अभियान शुरू करेगी।उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से कहा कि पुरानी सदस्यता सूचियां जो किसी भी कार्यकर्ता या पदाधिकारी के पास लम्बित पड़ी हैं, तो उसे भी तुरंत पार्टी प्रदेश कार्यालय में पहुंचाएं। बैठक में एक शोक प्रस्ताव पारित करके पूर्व सांसद मनीराम बागड़ी, पूर्व स्पीकर कर्नल राम सिंह और अंबाला के पास स्कूली बच्चों की सड़क दुर्घटना में मृत्यु पर दुख व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।

No comments:
Post a Comment