Tuesday, March 27, 2012
भूपेन्द्र हुड्डा केन्द्र सरकार पर दबाव बनाए- कुलदीप
कहा- हुड्डा को सिर्फ किलोई हलके की याद आती है
बवानीखेड़ा, 26 मार्च: हरियाणा जनहित कांग्रेस के अध्यक्ष व सांसद कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि बजट सत्र के दौरान उनके द्वारा उठाए गए जनहित से जुड़े मुद्दों को हल करवाने के लिए कांग्रेसी सांसद व भूपेन्द्र हुड्डा केन्द्र सरकार पर दबाव बनाए। उन्होंने कहा कि संविधान निर्माता भीम राव अंबेडकर के नाम पर भिवानी या करनाल में विश्वविद्यालय की स्थापना व दलित रेजिमेंट की पुर्नस्थापना जल्द पूरा करवाया जाए। सांसद कुलदीप बिश्नोई आज बवानीखेड़ा हलके के गांव मुंढाल, कलां खुर्द, सुखपुरा, जताई, तालू, धनाना, मिताथल, ढाणी हरिसिंह, गुजरानी, तिगड़ाना, मंढाला, जीताखेड़ी, मिलकपुर, बड़सी, चोरटापुर समेत 20 गांवों में विभिन्न ग्रामीण जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे । इस दौरान गांवों में कुलदीप बिश्नोई लोगों के दुख-सुख में शामिल हुए तथा लोकसभा चुनाव में दिए गए सहयोग पर लोगों का धन्यवाद व्यक्त किया। गांवों में पहुंचने पर सांसद कुलदीप बिश्नोई का टै्रक्टर के काफिलों, ढोल नगाड़ों, फूलमालाओं तथा पगडिय़ों से भव्य अभिनंदन हुआ। इस दौरान गांव जताई में दलित समाज युवा संगठन के बलवान, सुरजीत, सुनील, अमित, बबलू, विजय, नवीन, समुन्द्र, सुरेन्द्र, राजकुमार, श्रीभगवान, सतपाल, अरविंद समेत सैंकड़ों लोगों ने हजकां में शामिल होने की घोषणा की। सांसद ने हजकां में आने पर सभी का स्वागत किया। हजकां अध्यक्ष ने कहा कि सैनी समाज के लिए भूपेन्द्र सिंह हुड्डा द्वारा अभद्र्र व अपमानजनक भाषा का प्रयोग करना निंदनीय है, इसके लिए उन्हें पूरे समाज से सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। हजकां अध्यक्ष ने कहा कि भूपेन्द्र सिंह हुड्डा जहां भी जाते हैं, वहां करोड़ों रूपयों की झूठी घोषणाएं करके जनता को बरगलाते रहते हैं। पिछले 7 सालों के दौरान उनके द्वारा की घोषणाओं पर अगर नजर डाली जाए तो इनमें से ज्यादातर घोषणाओं पर तो काम भी शुरू नहीं हुआ है। सांसद ने कहा कि विकास और नौकरियों की बात आने पर हुड्डा को सिर्फ किलोई हलके की याद आती है, बाकी प्रदेश की जनता से उन्हें कोई सरोकार नहीं है। उन्होंने कहा कि व्यापारियों पर अनाप-शनाप टैक्स थोपकर हुड्डा सरकार उन्हें बर्बाद करने पर तुली हुई है। कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि हजकां-भाजपा गठबंधन ही प्रदेश की जनता को भ्रष्ट हुड्डा सरकार से छुटकारा दिला सकता है। ओमप्रकाश चौटाला को प्रदेश की जनता पूरी तरह से नकार चुकी है और गठबंधन की बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर चौटाला अब तीसरे मोर्चे की बात कर रहे हैं। प्रदेश में गठबंधन की लहर चल रही है और कांग्रेस व इनेलो में भगदड़ मची है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ राजनीति करने वाले नेताओं एवं कार्यकत्र्ताओं की कांग्रेस व इनेलो में कोई पूछ नहीं है।इस अवसर पर जिला प्रधान बहादुर चंद शर्मा, पूर्व मंत्री जगन्नाथ की धर्मपत्नी धर्मदेवी, कमल सिंह तोशाम, विरेन्द्र कौशिक, कुसुम शर्मा, भाजपा नेता दिगंबर बाल्मीकि, सुरेन्द्र बड़सी, ज्ञान काजल, अजित मेहंदा, राकेश खटक, जयंतनाथ, देवेन्द्र आर्य नगर, प्रदीप तंवर, रामचन्द्र गौड़, मुकेश राजपूत, के.के. हंस, मुकेश खटीक, सुरेन्द्र धानक, सुनील बाल्मीकि समेत बड़ी संख्या में हजकां-भाजपा कार्यकत्र्ता साथ थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment