नई दिल्ली (इंडिया विसन) : बेशक दिल्ली देश की राजधानी है लेकिन ऐसा नहीं है कि यहां समस्याएं नहीं हैं। यहां का नागरिक अलग-अलग किस्म की परेशानियों और समस्याओं से रोजाना जूझता है और खबरों में उन्हें जगह भी मिलती है लेकिन ऐसा पहली बार हुआ कि लघु एनिमेशन फिल्मों के माध्यम से इन समस्याओं से लोगों को रुबरु कराया गया। मौका था दिल्ली के सीरी फोर्ट आडिटोरियम में मैक संस्थान द्वारा आयोजित दिल्ली सी.जी. एनिमेशन अवार्ड 2012 का। इस अवसर पर दिल्ली की समस्याओं से जुड़ी 350 से अधिक एनिमेशन लधु फिल्म दिखाया गया एवं इनमें से सर्वश्रेश्ठ फिल्मों को विभिन्न 16 श्रेणियों में दिल्ली सीजी एनिमेशन अवार्ड 2012 से नवाज़ा गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि समाजसेविका व पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी के अलावा आने वाली चर्चित बालीवुड फिल्म जन्नत-2 की पूरी टीम ने भी एनिमेशन अवार्ड वितरण समारोह में पहुंचकर अवार्ड पाने वालों का हौंसला आफजाई किया। 
सी.जी.शो यानी दिल्ली कंप्यूटर ग्राफिक्स एनिमेशन अवार्ड के संस्थापक दीपक चैधरी ने इस अवसर पर बताया कि इस शो में जो 350 से अधिक लघु फिल्में दिखाई गई। इनमें 53 फिल्में एनिमेशन सीख रहे छात्रों की थी और 300 फिल्में अन्य लोगों की थी। इनमें 3डी, वीएफएक्स, 2डी स्टाप मोशन और लाईव एक्शन की लघु फिल्में थी। उन्होंने बताया कि इन फिल्मों के माध्यम से उन तमाम परेशानियों को सबके सामने रखा गया था, जिन्हें दिल्ली वाले किसी न किसी रूप में झेलते हैं। दीपक चैधरी ने बताया कि इन तमाम फिल्मों को दिखाए जाने के पीछे हमारा दो मकसद था- पहला, दिल्ली को बेहतर बनाने के लिए कंप्यूटर ग्राफिक्स और एनिमेशन इंडस्ट्री की ओर से पहल और दूसरा, कंप्यूटर ग्राफिक्स और एनिमेशन को बढ़ावा देने के लिए एक ऐसे पुरस्कार की शुरूआत जो शिक्षा को सरोकार से जोड़े। 
उन्होंने बताया कि इन सभी फिल्मों को 16 श्रेणियों में रखा गया था। दिल्ली एनसीआर में कंप्यूटर ग्राफिक्स और एनिमेशन से जुड़े छात्रों को इसमें आमंत्रित किया गया, ताकि वे एक बेहतर नागरिक और एक बेहतर पेशेवर बन सकें। इस अवार्ड को सात साल पहले ‘‘3डी-वीएफएक्स वार’’ के नाम से मैक की प्रीत विहार शाखा में शुरू किया गया था। आज जबकि एनिमेशन इंडस्ट्री दिल्ली के आसपास काफी विस्तार पा चुकी है तो इसे एक व्यापक मंच देते हुए अवार्ड की शक्ल में लाने का फैसला किया गया जिसके लिए प्रविश्टियां आमंत्रित की गई तथा एनिमेशन व ग्राफिक्स विषेशज्ञ जूरियों के पैनलों ने अंतिम 353 फिल्मों को प्रथम दिल्ली सी.जी. एनिमेषन अवार्ड 2012 में शामिल करने के लिए चयन किया गया। 
No comments:
Post a Comment