शिमला, (जयश्री राठौड़) : मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को आज यहां राज्य चिकित्सा महाविधालय तथा दंत चिकित्सा महाविधालय प्राध्यापक संघ के अध्यक्ष डा. अनिल ओहरी, महासचिव डा. राजेश कश्यप तथा कार्यालय पदाधिकारी डा. संजीव शर्मा, डा. लक्ष्मी नंद, डा. नरबीर ठाकुर, डा. ए.के. सहाय, डा. रवि डोगरा तथा डा. विमल भारती ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 5 लाख रुपये का ड्राफ्ट भेंट किया। मुख्यमंत्री ने समाज एवं मानवता की भलार्इ के लिए चिकित्सक समुदाय द्वारा इस पुनीत कार्य के लिए सराहना की। उन्होंने कहा कि आपात सिथति में समाज के पात्र तथा गरीब वर्गों की सहायता के लिए इस राशि का उपयोग किया जाता है। उन्होने कहा कि बड़ी संख्या में संगठन, व्यापारिक घराने तथा निजी रूप में लोग इस फंड में उदारतापूर्वक दान देते हैं, जिससे विभिन्न बीमारियों से पीडि़त हजारों लोगों के उपचार में सहायता मिलती है। उन्होंने समाज के सभी वर्गों से मुख्यमंत्री राहतकोष में उदारतापूर्वक अंशदान के लिए आगे आने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इस कोष में दान की गयी राशि कर मुक्त है। चिकित्सा महाविधालय तथा दंत चिकित्सा महाविधालय प्राध्यापक संघ के अध्यक्ष डा. अनिल ओहरी ने चिकित्सक समुदाय के उदारतापूर्व सम्मान के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया। उन्होंने राज्य में चिकित्सा अध्यापकों की सेवानिवृत्ति की आयु में वृद्धि करने के लिए भी उनका धन्यवाद किया। उन्होंने संगठन के सभी सदस्यों की ओर से पीडि़त मानवता के लिए अपनी सेवाए पुन: समर्पित करने का मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया।
No comments:
Post a Comment