Monday, May 7, 2012

टाटा 407 गाड़ी व ट्रक की टक्कर में टाटा गाड़ी में सवार एक गांव के 18 लोगों की मौत

 मोगा, (इंडिया विसन) : मोगा-फिरोजपुर रोड पर स्थित एक कालेज के सामने गांव दौलतुपरा नीवां  के निकट रविवार रात  करीब साढ़े 11 बजे श्रद्धालुओं से भरी टाटा 407 गाड़ी व ट्रक की टक्कर में टाटा गाड़ी में सवार एक गांव के 18 लोगों की मौत हो गई। इनमें 5 बच्चे व महिलाएं शामिल हैं। मृतकों में एक परिवार के 11 तथा एक अन्य परिवार के 5 सदस्य हैं।
टक्कर इतनी भयानक थी कि ट्रक टाटा 407 गाड़ी को 40 फुट तक घसीटता हुआ ही ले गया। इस दुखदाई घटना के चलते गांव दौलतुपरा नीवां में सन्नाटा पसरा हुआ है तथा चीखों की आवाजें ही सुनाई दे रही हैं।  इस दुखदाई घटना के चलते सोमवार को पूरे गांव में चूल्हा नहीं जला।
मृतक नानकसर में पूर्णिमा के मौके मत्था टेककर घर वापस जा रहे थे। उनके गांव के नजदीक ही यह दुखदाई घटना घटी। ट्रक चालक मौके पर से ट्रक को छोड़ कर फरार हो गया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए देर रात को ही सिविल अस्पताल  लाया गया।  मिली जानकारी के अनुसार गांव दौलतपुरा नींवा का पशु व्यापारी पाला सिंह नानकसर संप्रदाय का श्रद्धालु था। उसने गत दिवस एक नयी टाटा 407 गाड़ी  खरीदी थी, जिसको वह अपनी श्रद्धा के अनुसार गुरुद्वारा नानकसर मत्था टेकने के लिए लेकर गया था। इस गाड़ी में पाला सिंह के परिवार के 11 सदस्य व उसके एक रिश्तेदार के परिवार के 5 सदस्यों के अलावा दो अन्य नौजवान सवार थे। मृतकों में पाला सिंह, उसकी पत्नी चरणजीत कौर, पुत्र सुरजीत सिंह व रंजीत सिंह, पुत्रवधू इन्द्रजीत कौर, मनप्रीत कौर, पौत्र गुरप्रीत सिंह, रणबीर सिंह, पौत्री मनप्रीत कौर व सनप्रीत कौर, तरणबीर सिंह, सुरेन्द्र कुमार, रूप सिंह, उसकी पत्नी बलविंदर कौर, बेटा सतनाम सिंह, बेटी हरमनप्रीत कौर व नवदीप कौर के अलावा जसवंत सिंह शामिल हैं।  घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी मोगा सुरजीत सिंह ग्रेवाल के अलावा अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने इस संबंधी ट्रक चालक सुखविंदर सिंह के खिलाफ थाना सदर में केस दर्ज कर लिया है।

No comments:

Post a Comment