गुडग़ांव, (इंडिया विसन) : इनेलो ने आज मण्डलायुक्त को ज्ञापन देकर नगर निगम के उस प्रस्ताव को रद्द करने की मांग की है जिसमें डीएलएफ को 3029 वर्ग गज जमीन देने का प्रस्ताव किया है। मण्डलायुक्त ने इस पर ध्यान देने का वायदा किया है।
इस बारे में आज विधायक गंगाराम के नेतृत्व में जिला इनेलो और पार्षदों का एक प्रतिनिधि मण्डल मण्डलायुक्त टीके शर्मा से मिला। मण्डलायुक्त से मिलने वालों में जिला बार प्रधान सतबीर तंवर, इनेलो जिला प्रधान गोपीचंद गहलोत, इनेलो के छह पार्षदों में से चार गजे सिंह कबलाना, सुनीता कटारिया, शशी बाला कटारिया, पूनम किल्होड, हल्का प्रधान रमेश दहिया, सतबीर खटाना, कृष्ण यादव, योगी यादव, रामनिवास राव, मनीराम शर्मा, शमशेर सिंह कटारिया, अटलबीर कटारिया आदि शामिल थे।
इनेलो विधायक ने मण्डलायुक्त को कहा कि 25 अप्रैल की नगर निगम की साधारण बैठक में गुडग़ांव के एक प्राईवेट बिल्डर को गांव वजीराबाद की 3029$ 38 वर्ग गज जमीन को गुडग़ांव के सबसे बड़े बिल्डर को बेचने का प्रस्ताव किया था। इनेलो उसका विरोध करती है। 25 अप्रैल की निगम की साधारण बैठक आम बजट को पास करने के लिए बुलाई गई थी परन्तु मेयर ने अधिकारियों से मिली भगत करके चुपचाप से एजेण्डा नं0 3 को पास करना चाहा। जिसका इनेलो के मौजूदा पार्षदों ने विरोध किया। इस प्रस्ताव में जो जमीन बेची जानी थी किस फर्म को बेची जानी है उसका नाम नहीं लिया गया है। इनेलो ने आरोप लगाया कि उस बिल्डर ने तो एजेण्डा के अनुसार 9 साल के लिए लीज पर मांगा था परन्तु गुडग़ांव के महापौर ने दरियादिली दिखाते हुए इस जमीन को बेचने का प्रस्ताव पारीत कर दिया। महापौर को इस जमीन को बेचने में ही गुडग़ांव का हित दिखाई दे रहा है, अगर इस बेशकीमती जमीन को खुली बोली और टेण्डर प्रक्रिया द्वारा बेचा जाता तो गुडग़ांव नगर निगम को करोड़ों रूपये का राजस्व प्राप्त होता।
इनेलो ने कहा कि नगर निगम ने 3029$ 38 वर्ग गज जमीन को सिंगल टेण्डर पर डीएलएफ को बेचा है तथा इसके साथ लगती इसी गांव की लगभग 350 एकड़ जमीन इसी बिल्डर को दिये जाने का मामला भी पंजाब हरियाणा उच्च न्यायालय में विचाराधीन है जिसके लिए माननीय पंजाब एंड हरियाणा उच्च न्यायालय ने हरियाणा सरकार के साथ साथ उक्त बिल्डर को भी शो काज नोटिस जारी किया हुआ है। इनेलो ने आरोप लगाया कि इससे पहले भी इसी बिल्डर की सह पर प्रशासन से मिलिभगत करके गांव वजीराबाद के कई मन्दिरों को केवल इसलिए तोड़ दिया था कि वे बिल्डर की प्रोजेक्ट की शान खराब कर रहे थे। इस जमीन को देने में गुडग़ांव नगर निगम के अधिकारियों व मेयर टीम ने बहुत बड़ा गोलमाल किया है।
इनेलो नेताओं ने कहा कि इन दोनों घोटालों की जांच की जाये तथा इस प्रक्रिया को तुरन्त रद्द किया जाये।
इनेलो पार्षदों में मतभेद: इनेलो के पार्षदों में मेयर चुनाव के समय से ही मतभेद चले आ रहे हैं। वे कभी भी छह पार्षद पार्टी की बैठक में शामिल नहीं हुए। आज भी दो पार्षद गायब थे। पिछले एक साल से इनेलो के कुछ पार्षद निगम की महत्वपूर्ण कमेटियों के चेयरमैन हैं और वे मेयर के साथ मिलकर सुर में सुर मिलाते रहे हैं। शहर में यह चर्चाएं हैं कि आज अचानक इनेलो के पार्षद मेयर टीम को छोड़कर पार्टी के सुर में सुर मिला रहे हैं। जब तक इनेलो के कुछ पार्षद मेयर टीम के साथ थे इनेलो की जिला ईकाई भी मेयर टीम के बारे में चुप्पी साधे रही।
इस बारे में आज विधायक गंगाराम के नेतृत्व में जिला इनेलो और पार्षदों का एक प्रतिनिधि मण्डल मण्डलायुक्त टीके शर्मा से मिला। मण्डलायुक्त से मिलने वालों में जिला बार प्रधान सतबीर तंवर, इनेलो जिला प्रधान गोपीचंद गहलोत, इनेलो के छह पार्षदों में से चार गजे सिंह कबलाना, सुनीता कटारिया, शशी बाला कटारिया, पूनम किल्होड, हल्का प्रधान रमेश दहिया, सतबीर खटाना, कृष्ण यादव, योगी यादव, रामनिवास राव, मनीराम शर्मा, शमशेर सिंह कटारिया, अटलबीर कटारिया आदि शामिल थे।
इनेलो विधायक ने मण्डलायुक्त को कहा कि 25 अप्रैल की नगर निगम की साधारण बैठक में गुडग़ांव के एक प्राईवेट बिल्डर को गांव वजीराबाद की 3029$ 38 वर्ग गज जमीन को गुडग़ांव के सबसे बड़े बिल्डर को बेचने का प्रस्ताव किया था। इनेलो उसका विरोध करती है। 25 अप्रैल की निगम की साधारण बैठक आम बजट को पास करने के लिए बुलाई गई थी परन्तु मेयर ने अधिकारियों से मिली भगत करके चुपचाप से एजेण्डा नं0 3 को पास करना चाहा। जिसका इनेलो के मौजूदा पार्षदों ने विरोध किया। इस प्रस्ताव में जो जमीन बेची जानी थी किस फर्म को बेची जानी है उसका नाम नहीं लिया गया है। इनेलो ने आरोप लगाया कि उस बिल्डर ने तो एजेण्डा के अनुसार 9 साल के लिए लीज पर मांगा था परन्तु गुडग़ांव के महापौर ने दरियादिली दिखाते हुए इस जमीन को बेचने का प्रस्ताव पारीत कर दिया। महापौर को इस जमीन को बेचने में ही गुडग़ांव का हित दिखाई दे रहा है, अगर इस बेशकीमती जमीन को खुली बोली और टेण्डर प्रक्रिया द्वारा बेचा जाता तो गुडग़ांव नगर निगम को करोड़ों रूपये का राजस्व प्राप्त होता।
इनेलो ने कहा कि नगर निगम ने 3029$ 38 वर्ग गज जमीन को सिंगल टेण्डर पर डीएलएफ को बेचा है तथा इसके साथ लगती इसी गांव की लगभग 350 एकड़ जमीन इसी बिल्डर को दिये जाने का मामला भी पंजाब हरियाणा उच्च न्यायालय में विचाराधीन है जिसके लिए माननीय पंजाब एंड हरियाणा उच्च न्यायालय ने हरियाणा सरकार के साथ साथ उक्त बिल्डर को भी शो काज नोटिस जारी किया हुआ है। इनेलो ने आरोप लगाया कि इससे पहले भी इसी बिल्डर की सह पर प्रशासन से मिलिभगत करके गांव वजीराबाद के कई मन्दिरों को केवल इसलिए तोड़ दिया था कि वे बिल्डर की प्रोजेक्ट की शान खराब कर रहे थे। इस जमीन को देने में गुडग़ांव नगर निगम के अधिकारियों व मेयर टीम ने बहुत बड़ा गोलमाल किया है।
इनेलो नेताओं ने कहा कि इन दोनों घोटालों की जांच की जाये तथा इस प्रक्रिया को तुरन्त रद्द किया जाये।
इनेलो पार्षदों में मतभेद: इनेलो के पार्षदों में मेयर चुनाव के समय से ही मतभेद चले आ रहे हैं। वे कभी भी छह पार्षद पार्टी की बैठक में शामिल नहीं हुए। आज भी दो पार्षद गायब थे। पिछले एक साल से इनेलो के कुछ पार्षद निगम की महत्वपूर्ण कमेटियों के चेयरमैन हैं और वे मेयर के साथ मिलकर सुर में सुर मिलाते रहे हैं। शहर में यह चर्चाएं हैं कि आज अचानक इनेलो के पार्षद मेयर टीम को छोड़कर पार्टी के सुर में सुर मिला रहे हैं। जब तक इनेलो के कुछ पार्षद मेयर टीम के साथ थे इनेलो की जिला ईकाई भी मेयर टीम के बारे में चुप्पी साधे रही।

No comments:
Post a Comment