Sunday, May 6, 2012

भारतीय जनता पार्टी के करीब 43 विधायकों ने अपने इस्तीफे राजे को सौंपे

जयपुर, (एजेंसियां) : भारतीय जनता पार्टी के करीब 43 विधायकों ने नेता प्रतिपक्ष वसुंधरा राजे को आगामी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने की मांग को लेकर आज अपने इस्तीफे राजे को सौंपे।  राजे के नजदीकी विधायक भवानी सिंह राजावत ने आज संवाददाताओं को यह जानकारी देते हुए कहा कि पार्टी के करीब विधायकों ने आगामी विधानसभा चुनाव में राजे को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने की मांग को लेकर अपने इस्तीफे नेता प्रतिपक्ष को सौपे हैं। उन्होंने कहा कि इस्तीफे सौपने वालों में मैं स्वयं ,किरण माहेश्वरी, राजपाल सिंह शेखावत, मोहन लाल गुप्ता, राधेश्याम गंगानगर  अब्दुल सगीर खा, प्रभु लाल सैनी शामिल हैं। राजावत ने कहा कि विधायकों के अलावा पार्टी प्रकोष्ठ किसान मोर्चा के पदाधिकारी और जिला अध्यक्ष भी इस मुहिम में शामिल हैं।  राजावत ने कहा कि विधायकों के अलावा पार्टी प्रकोष्ठ किसान मोर्चा के पदाधिकारी और जिला अध्यक्ष भी इस मुहिम में शामिल हैं। लोक जागरण यात्रा के माध्यम से पार्टी को मजबूती देने और राजस्थान की कांगे्रस सरकार की विफलताओं को जनता के सामने ले जाने का सपना संजोने वाले विधान सभा में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठतम नेता गुलाब चंद कटारिया के सपनों को उनकी पार्टी के लोगों ने ही चकनाचूर कर दिया है। कटारिया ने हालांकि किसी भी तरह की बगावत से इंकार किया है।   पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा अरूण चतुर्वेदी को लोक जागरण यात्रा निकाले जाने और कार्यक्रम तय करने के लिए कोर कमेटी की बैठक में राष्ट्रीय नेतृत्व की हरी झ्ंाडी मिलने के बाद प्रस्तावित यात्रा का विरोध करते हुए नेता प्रतिपक्ष वसुंधरा राजे ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने की कल धमकी दे डाली थी। पार्टी में उनके करीब 40 विधायकों ने आज उनके नेतृत्व में विश्वास व्यक्त करते हुए इस्तीफे की पेशकश की।   उधर अपने को भारतीय जनता पार्टी का सच्चा सिपाही बताने वाले पूर्व गृहमंत्री कटारिया ने लोक जागरण यात्रा का विरोध करने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया जबकि नेता प्रतिपक्ष वंसुधरा राजे ने यात्रा को लेकर पार्टी में मचे बवाल को घर का मामला बताते हुए सब कुछ ठीक हो जाने का भरोसा जताया हालांकि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा अरूण चतुर्वेदी इस मुददे पर मौन हैं।

No comments:

Post a Comment