गुडग़ांव, (इंडिया विसन) : आज प्रात: सैक्टर-10 स्थित एक बहुमंजिलें आवासीय भवन की छठी मंजिल से कूदकर एक महिला ने कथित आत्म हत्या कर ली। यह घटना सैक्टर-10 के कर्मयोगी अर्पाटमेंट में हुई हैं। ज्ञात हुआ है कि इस अर्पाटमेंट की छठी मंजिल के फ्लैट नं. 607 में अमित-मीनाक्षी अपने बच्चों के साथ रह रहे थे। मीनाक्षी की मां भी आयी हुई थी। आज प्रात: मीनाक्षी रोजाना की तरह अपने बच्चों को स्कूल छोड़कर आयी और नीचे से ऊपर गई। उसने अचानक छठी फ्लोर से छलांग लगा दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। एसीपी नरेंद्र सिंह ने शुरूआती जांच पड़ताल के बाद कहा है कि रात को पति पत्नी के बीच कहासुनी हुई थी। वह तभी से मायूस थी और आज उसने कूदकर जान दे दी है। लेकिन पीडि़ता की मां ने किसी भी तरह की कहासुनी से इंकार किया है। याद रहे कि अमित की अपनी कम्पनी है। मृतका की उम्र 25 साल है। शहर में आत्म हत्या की घटनाएं बढ़ रही है।

No comments:
Post a Comment